Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedखेत में घुसने के विवाद में यादवों का तांडव, घर में घुसकर...

खेत में घुसने के विवाद में यादवों का तांडव, घर में घुसकर महलिाओं को पीटा

TAJA KHABARफर्रुखाबाद: खेत में घुसने को लेकर हुए मामूली विवाद देखते देखते जातीय संघर्ष में बदल गया। थाना क्षेत्र कंपिल के ग्राम यादव बहुल धर्मपुर में ग्रामीणों ने अल्‍पसंख्‍यक समुदाय के एक परिवार के घर में घुस कर बुरी तरह मारपीट की तोड़-फोड़ की और जानकारी के मुताबिक महिलाओं तक के साथ अभद्रता की। बताया जाता है कि घटना के समय थानाध्‍यक्ष कंपिल पुलिस लाइन में होली मिलन में व्‍यस्‍त थे। पुलिस के सूचना पर पहुंचते-पहुंचते घायल अस्‍पताल पहुंच चुके थे।

कोतवाली कायमगंज के ग्राम कुबेर के निकट के गांव गढ़िया के यादव लोग थाना क्षेत्र कंपिल के ग्राम धर्मपुर में बटाई पर खेती किये हैं। प्रमुख रूप से यादव बहुल ग्राम धर्मपुर में कुछ घर अल्‍पसंख्‍यक समुदाय के भी हैं। धर्मपुर के मशकूर की खेत में घुसने को लेकर यादवों से कुछ कहा सुनी हो गयी। विवाद बढ़ने पर पंचायत बुलाई गयी। पंचायत रायपुर में रखी गयी। रायपुर मुस्‍लिम बहुल गांव है। यहां पर पंचायत के दौरान विवाद हो गया, और विवाद में मुस्‍लिम पक्ष ने यादव युवक की पिटाई कर दी। इसी से गुस्‍साये पूरन यादव, रामपाल, पप्‍पू, बलवीर व राजवीर आदि ने धर्मपुर में मशकूर के घर में घुस कर तांडव कर डाला। मारपीट और तोड़फोड़ के अलावा महिलाओं व लड़कियों तक के साथ अभद्रता की शिकायत की गयी है। घटना के समय थानाध्‍यक्ष के फतेहगढ़ पुलिस लाइन में होने के कारण उनको पहंचने में काफी समय लग गया। इसी दौरान किसी प्रकार घायलों को चिकित्‍सीय उपचार के लिये अस्‍पताल भेजा गया है।

थानाध्‍यक्ष डीके सिसोदिया ने बताया कि अभी किसी भी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments