Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeUncategorizedहोली के हुड़दंग में खलल- बाहुबली के भाई की पिटाई से तनाव,...

होली के हुड़दंग में खलल- बाहुबली के भाई की पिटाई से तनाव, फायरिंग!, लाठीचार्ज

फर्रुखाबाद: नयी सपा सरकार की पहली होली पर यद्यपि अधिकांश आशंकाऐं तो निर्मूल साबिल हुई परंतु फिर भी शहर के रेलवे रोड पर होली के हुड़दंग के दौरान उस समय रंग में भंग पड़ गया जब दो बाहुबलियों के समर्थकों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया, और मामला मारपीट तक पहुचं गया। लोगों के अनुसार फायरिंग की आवाजें भी सुनी गयीं। एक ओर से पिटने वालों में बाहुबली का भाई होने की भी सूचना के चलते शहर में निकट भविष्‍य में किसी बड़ी घटना की आशंका को भी निराधार नहीं बताया जा रहा है।

बुधवार को शहर के रेलवे रोड स्‍थित सूर्या होटल के सामने रंग-गुलाल और हुल्‍लड़ का माहौल था। कई तरफ से होरियारे गानों की तेज आवाजें के बीच मस्‍तानों की टोलियों का शोर भी सुनाई पड़ जाता था। हर कोई अपनी मस्‍ती में मस्‍त। कोई थिरक था तो कोई उसे थिरकते देख कर ही खुश हो रहा था। होली की मस्‍ती और हुड़दंग के दौरान अचानक दो गुटों में मारपीट होने लगी तो आस-पास खड़े लोग भी तमाशाई बन गये। झगड़ रहे युवकों में एक ओर स्‍थानीय युवक तो दूसररा पक्ष फतेहगढ़ से संबंधित बताया गया। जाहिर है कि एकत्र भीड़ की सहानुभूति स्‍थानीय युवकों के साथ अधिक थी, सो दूसरा पक्ष चोट खा गया। पिटने वालों में एक युवक के बाहुबली का भाई का भाई होने की जानकारी पर मामला तूल पकड़ गया। काफी देर तक सड़क पर घमासान चला। स्‍थानीय नागरिक फायरिंग की आवाज सुनने का भी दावा कर रहे हैं, परंतु पुलिस ने इससे इनकार किया है। घटना में तीन लोगों के घायल होने की सूचना है| मामला बड़ा था सो तुरंत पुलिस के आला-अधिकारी स्‍वयं मौके पर पहुंचे। परंतु समाय रहते पुलिस ने सड़क पर लाठियां फटकार कर स्‍थिति काबू में कर ली थी। फिलहाल तो मामला टल गया है, परंतु निकट भविष्‍य में किसी अन्‍य घटना की संभावना से इनकार नहीं किया जा रहा है। बाहुबली भी घटना स्‍थल पर पहुंच गये थे। बताते हैं कि दोनों पक्षों के प्रमुखों में वार्ता भी हो गयी है।

[bannergarden id=”11″]
[bannergarden id=”8″]

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments