Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeUncategorizedसेबी ने सुब्रत रॉय से 8 अप्रैल तक सम्‍पत्ति का कच्‍चा-चिट्ठा मांगा

सेबी ने सुब्रत रॉय से 8 अप्रैल तक सम्‍पत्ति का कच्‍चा-चिट्ठा मांगा

Subrat Rai Saharaमुंबई : तमाम अखबारों में फोटो छपवाकर दबाव बनाने की सहाराश्री की रणनीति काम नहीं आ रही है। सहारा समूह पर शिकंजा कसते हुए बाजार नियामक सेबी ने सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत राय और अन्य तीन शीर्ष कार्यकारियों को 8 अप्रैल तक अपनी परिसंपत्तियों, बैंक खातों और कर रिटर्न का ब्यौरा जमा कराने और 10 अप्रैल को व्यक्तिगत तौर पर पेश होने को कहा। यह ब्यौरा सहारा समूह की दो कंपनियों और उनके शीर्ष अधिकारियों के खिलाफ कुर्की के आदेश पर आगे की कार्रवाई के संबंध में मांगा है ताकि इनकी संपत्तियों को बेचकर इन कंपनियों के बांडों में निवेश करने वाले निवेशकों का पैसा लौटाया जा सके।

[bannergarden id=”8″]
सेबी ने जारी अपने आदेश में कहा कि अगर सुब्रत राय, अशोक रायचौधरी, रवि शंकर दूबे और वंदना भार्गव उसके सामने हाजिर न हुए तो वह उन्हें सुने बिना ही एक तरफा बिक्री की कार्रवाई की शर्तें निर्धारित कर देगा। सेबी ने सहारा समूह की दो कंपनियों सहारा इंडिया रीयल एस्टेट कारपोरेशन और सहारा हाउसिंग इनवेस्टमेंट कारपोरेशन की संपत्तियों, बैंक खातों और अन्य वित्तीय सूचना की जानकारी तलब की है।

[bannergarden id=”11″]
13 फरवरी को सेबी ने समूह की दो कंपनियों सहारा इंडिया रियल एस्टेट कॉरपोरेशन लिमिटेड और सहारा हाउसिंग इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के अलावा चार लोगों सुब्रत रॉय सहारा, वंदना भार्गव, रवि शंकर दुबे और अशोक राय चौधरी की संपत्ति जब्त करने का आदेश जारी किया था। मंगलवार को जारी आदेश में सेबी ने इन लोगों को अपनी संपत्ति व बैंक खाते के मूल कागजात पेश करने को कहा है, साथ ही उन्हें साल 2007-08 से फाइल आयकर रिटर्न और संपत्ति कर रिटर्न भी देने को कहा गया है।
0 Comment

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments