फर्रुखाबाद: मंगलवार देर शाम फतेहगढ़ की ओर से पैशनप्रो बाइक संख्या यूपी 74 जे 7283 से आ रहा युवक प्रताप सिंह पुत्र राम स्वरूप निवासी ग्राम गढिया चिलसरा भीमसेन मार्केट के पास पैदल चल रहे एक नशेड़ी से टकरा गया। ब्रेक लगाने के चक्कर में प्रताप की बाइक फिसल गयी। तेज रफ्तार बाइक के अचानक फिलसलने के कारण प्रताप बुरी तरह घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे लोहिया अस्पताल भेजा गया है।
नशेड़ी से टकराकर बाइक सवार घायल
RELATED ARTICLES