पीओ-डूडा को धमकी मामले में मुस्‍लिम सपाई लामबंद, मुख्‍यमंत्री से मिलने सैफई जायेंगे

Uncategorized

sapa flagफर्रुखाबाद: जनपद के एक सपा नेता के समर्थकों द्वारा जिला नगरीय विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी जेडए खान को धमकाने के मामले में मुस्‍लिम सपाइयों में जबरदस्‍त आक्रोष है। मंगलवार को नगर के मोहल्‍ला मनिहारी स्‍थित सपा नेता मुख्‍तार अहमद ‘टेनी’ के आवास पर हुई बैठक के बाद एक ज्ञापन मुख्‍यमंत्री को फैक्‍स के माध्‍यम से भेज दिया गया है। बैठक में निर्णय लिया गया कि सैफई पहुंच कर मुख्‍यमंत्री से इस संबंध में बात की जायेगी।

विदित है कि सोमवार को एक सपा नेता के कुछ समर्थकों ने नगरीय विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी (पीओ-डूडा) जेडए खान के आफीसर्स कालोनी स्‍थित आवास पर पहुंच कर उनके साथ अभद्रता की थी। इस दौरान उनको बसपाई मानसिकता का बताते हुए डूडा को पाकिस्‍तान बना देने का भी आरोप लगाया गया। सपा नेता समर्थकों ने घटना की शिकायत न करने व डूडा में आने वाले कामों को अब केवल उन्‍हीं को आबंटित करने की भी चेतावनी दी थी। श्री खान ने जैसे तैसे आश्‍वासन देकर अपना पिंड छुड़ाया व होली की छुट्टी में अपने गृह जनपद बरेली चले गये थे। घटना के संबंध मे कुछ सपाइयों द्वारा ही सूचना मीडिया में लीक कर दिये जाने के बाद जेएनआई ने यह समाचार प्रमुख रूप से प्रकाशित किया था। जेएनआई में समाचार पढ़ने के बाद मंगलवार को सपा के मुस्‍लिम नेताओं ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त की और वरिष्‍ठ सपा नेता मुखतार अहमद टेनी के आवास पर बैठक की। बैठक में घटना पर कड़ा रोष वयक्‍त किया गया। इस संबंध में जेएनआई में प्रकाशित समाचार के साथ ही एक ज्ञापन भी मुख्‍यमंत्री को प्रेषित किया गया। श्री टेनी ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि एक प्रतिनिधि मंडल इस संबंध में सैफई जाकर मुख्‍यमंत्री से मिलेगा व इसमें कार्रवाई की मांग करेगा।