Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedहत्या का आरोप लगा रहे परिजनों ने आकाशीय बिजली बताने वाले दरोगा...

हत्या का आरोप लगा रहे परिजनों ने आकाशीय बिजली बताने वाले दरोगा को धुना

FARRUKHABAD : बीते दिन संदिग्ध परिस्थितियों में मेरापुर थाना क्षेत्र के ग्राम मुरान निवासी पवन पुत्र रामदास की उसके खेतों में ही मौत हो गयी थी। पवन के शव को पोस्टमार्टम के लिए फतेहगढ़ भेजा गया था। पोस्टमार्टम के दौरान आकाशीय बिजली से मौत होने की बात फील्ड यूनिट के दरोगा वीरेन्द्र सिंह veerendra kumar field unit pitte huyeद्वारा कहे जाने पर युवक के परिजनों ने उसे जमकर पीटा। बाद में फतेहगढ़ पेट्रोलपम्प के पास जाम लगा दिया व शव का दोबारा पोस्टमार्टम कराने की मांग करने लगे। जाम की सूचना पर पहुंचे मुख्य चिकित्साधिकारी ने दोबारा पोस्टमार्टम के आदेश दिये। फतेहगढ़ कोतवाल ने काफी मसक्कत के बाद जाम खुलवा पाया।

बीते दिन पवन पुत्र रामदास की उसके खेत में नींव के पेड़ के पास ही मौत हो गयी थी। घटना की सूचना पर फील्ड यूनिट के दरोगा वीरेन्द्र सिंह चंदेल व प्रभारी संतोष कुमार यादव ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की थी। जांच के दौरान पवन के बाल जले हुए पाये गये थे व पैर भी झुलसी अवस्था में थे। जांच के बाद शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजा गया था। फील्ड यूनिट ने रिपोर्ट दी थी पवन कि आकाशीय बिजली से मौत हुई। वहीं परिजन पवन की हत्या का आरोप लगा रहे थे। इसी को लेकर विवाद बढ़ता चला गया।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]
veerendra kumar field unit pitte huye1co yogendra kumar jam1 policeफतेहगढ़ पोस्टमार्टम हाउस में वीरेन्द्र सिंह चंदेल व अन्य लोग आपस में बात कर रहे थे कि मृत्यु आकाशीय बिजली से हुई है। इसी बीच वीरेन्द्र सिंह चंदेल को खींचकर ग्रामीण पिटायी करने लगे। वीरेन्द्र की पिटायी करते करते फतेहगढ़ पेट्रोलपम्प तक ले आये। जहां पर ग्रामीणों ने जाम लगा दिया व शव का दोबारा पोस्टमार्टम कराये जाने की मांग करने लगे। जिसके बाद सीएमओ राकेश कुमार ने दोबारा पोस्टमार्टम कराये जाने के निर्देश दिये। लेकिन ग्रामीणों ने जाम नहीं खोला। कोतवाल जितेन्द्र सिंह परिहार द्वारा ग्रामीणों को आंसू गैस छोड़ने की धमकी दिये जाने पर जैसे तैसे जाम खोला गया।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पवन की हत्या कर शव फेंका गया है जबकि पुलिस जान बूझकर उसे आकाशीय बिजली गिरने से मौत दिखा रही है। साले किशनलाल ने बताया कि ग्राम प्रधान धर्मेन्द्र सिंह व राकेश, भूरा से पुरानी रंजिश चली आ रही है। इन्हीं लोगों ने मारपीट कर पवन को मार डाला।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments