Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeUncategorizedरामकृष्ण राजपूत को यश भारती सम्मान पर कार्यक्रम आयोजित

रामकृष्ण राजपूत को यश भारती सम्मान पर कार्यक्रम आयोजित

FARRUKHABAD : समाजवादी पार्टी की पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत के पति रामकृष्ण राजपूत को यश भारती सम्मान मिलने के बाद उनके निवास पर एक ramkishan rajput- nadeem farukhi sachin yadav love- ramkishan rajput- rajkumar singh rathaurकार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सपा के कई पदाधिकारियों ने रामकृष्ण राजपूत का स्वागत किया।

आगामी लोकसभा प्रत्याशी सचिन यादव लव के साथ सपा के कई पदाधिकारी कार्यक्रम में पहुंचे। सम्मान समारोह में सपा का निशाना 2014 का लोकसभा चुनाव ही रहा। जिसमें मुलायम को दिल्ली पहुंचाने और सचिन को लोकसभा में विजय दिलाने को लेकर ही भाषण होते रहे। श्री राजपूत को समाजवादी पार्टी के दो दर्जन से अधिक पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सम्मानित किया।

विदित है कि सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रामकृष्ण राजपूत को यश भारती सम्मान से नवाजा है। जिससे सम्मान लेने के बाद जनपद पहली बार पहुंचने पर उनके आवास के बाहर सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें सपा के विभिन्न पदाधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त किये व सपा सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियां गिनायीं।

इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह राठौर, महासचिव समीर यादव के अलावा, पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत,  बारिश अली, रामविलास भदौरिया, मनमोहन मिश्रा, महताब खां, अनिल श्रीवास्तव, मुन्नालाल राठौर, नसीरुद्दीन, डा0 सुरेश सिंह, रामसिंह राठौर,  दीपक गुप्ता, भारती मिश्रा, शमसाबाद के पूर्व चेयरमैन नदीम फारुकी, राकेश श्रीवास्तव, संतोष कटियार आदि मौजूद रहे।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments