Sunday, January 12, 2025
spot_img
HomeUncategorizedमुलायम का तीसरे मोर्चे की तरफ इशारा, कहा, भविष्य गठबंधन सरकारों का

मुलायम का तीसरे मोर्चे की तरफ इशारा, कहा, भविष्य गठबंधन सरकारों का

Mulayam2सांगली: समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने कहा कि निकट भविष्य में केंद्र में किसी एक पार्टी की सरकार नहीं बन सकती और देश में गठबंधन की राजनीति जारी रहेगी। उन्होंने समान विचारधारा वाले दलों से एक मंच पर आने की भी अपील की।

लोकसभा में 22 सदस्यों वाली समाजवादी पार्टी केंद्र में कांग्रेस नीत संप्रग दो सरकार को बाहर से महत्वपूर्ण समर्थन मुहैया करा रही है और 2014 के लोकसभा चुनावों से पहले यादव का यह बयान काफी महत्वपूर्ण है।

[bannergarden id=”11″]
उन्होंने कहा, गठबंधन सरकार देश की जरूरत है क्योंकि कोई भी एक पार्टी अपने बल पर केंद्र में सत्ता में नहीं आ सकती है। यादव ने कहा, वक्त आ गया है कि सामाजिक बदलाव लाने की इच्छुक पार्टियां महाराष्ट्र, बिहार और उत्तरप्रदेश में एक साथ आएं। वह स्वतंत्रता सेनानी और महाराष्ट्र में सहकारिता आंदोलन के अगुवा नागनाथ अन्ना नायकवाडी़ की पहली पुण्यतिथि पर पश्चिम महाराष्ट्र के वालवा गांव में एक आम सभा को संबोधित कर रहे थे।

वर्ष 1996 में संयुक्त मोर्चा की गठबंधन सरकार में रक्षा मंत्री रहे मुलायम सिंह ने रक्षा क्षेत्र में ‘बढ़ रहे खर्च’ को देश के किसानों का शोषण बताया।

[bannergarden id=”8″]
उन्होंने कहा, चीन किसानों और कृषि का समर्थन करता है और भारत से काफी आगे है। रक्षा क्षेत्र में बढ़ रहे खर्चे की कीमत किसान चुका रहे हैं, जो पाकिस्तान, चीन और बांग्लादेश जैसे पड़ोसियों के साथ भारत के रिश्ते सौहार्द्रपूर्ण नहीं होने का परिणाम है।

मुलायम ने इस अवसर पर नायकवाडी़ की यादगार में बनने वाले स्मारक स्थल पर भूमिपूजन किया और गांव के हुतात्मा चीनी मिल में एथेनॉल आधारित परियोजना का शुभारंभ किया। अपनी पार्टी के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में यादव ने कहा, समाजवादी पार्टी केवल बुजुर्गों की पार्टी नहीं है, बल्कि युवकों और महिलाओं की भी पार्टी है। इसलिए अखिलेश उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री बने। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने अपने संबोधन में कहा कि नायकवाड़ी स्मारक बनवाने में राज्य सरकार हरसंभव सहयोग मुहैया कराएगी ।

चव्हाण ने कहा, नायकवाड़ के विचार हमारे युवकों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। इस अवसर पर महाराष्ट्र मंत्रिमंडल के वरिष्ठ मंत्री भी मौजूद थे। केंद्रीय कृषि मंत्री और राकांपा प्रमुख शरद पवार भी समारोह में आने वाले थे लेकिन स्वास्थ्य कारणों से नहीं आ सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments