Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedराजा भैया की मुश्किलें फिर बढ़ीं

राजा भैया की मुश्किलें फिर बढ़ीं

Raja Bhaiya2प्रतापगढ़ : बलीपुर कांड की सीबीआइ जांच से घिरे राजा भैया की मुश्किलें फिर बढ़ती जा रही है। राजा भैया और उनके करीबियों पर धमकी देने के प्रधान परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों से मामले ने तूल पकड़ लिया है। यही नहीं, प्रधान के भाई पवन ने इस बाबत रविवार को सीबीआइ को अपना बयान भी दर्ज करा दिया।
प्रधान के परिजनों ने सीबीआइ को दर्ज कराया बयान
राजा भैया के करीबियों पर धमकाने का लगाया आरोप
अभी तक थे सीओ की पत्‍‌नी के निशाने पर

बलीपुर में दो मार्च को प्रधान नन्हें यादव की हत्या के बाद आक्रोशित लोगों और पुलिस में हुई हिंसक झड़प में प्रधान के भाई सुरेश यादव व कुंडा के सीओ जियाउल हक मारे गए थे। यह मामला तब हाईप्रोफाइल हो गया, जब सीओ की पत्‍‌नी परवीन ने राजा भैया पर हत्या की साजिश रचने का मुकदमा दर्ज कराया। इसी के बाद प्रदेश सरकार ने सीबीआइ जांच कराने की संस्तुति कर दी।
[bannergarden id=”8″]
इस मामले की जांच कर रही सीबीआइ टीम आठ मार्च से कुंडा में डेरा डाले हुए है। अभी तक सीबीआइ सीओ हत्याकांड में राजा भैया की भूमिका होने की जांच कर रही थी। वहीं शनिवार को अचानक मामले ने उस समय दूसरा रूप ले लिया, जब प्रधान का भाई पवन राजा भैया और उनके करीबियों पर धमकी देने का आरोप लगाया। उसने यहां तक कहा कि बसपा सरकार में बेंती पक्षी विहार में विद्युत पोल लगवाने के लिए उसके पिता दुखीराम ने मजदूर भेज दिए थे, इसी को लेकर राजा भैया और उनके करीबी रंजिश रखते है। यह आरोप भी मढ़ा था कि दोनों भाइयों की हत्या के बाद भी लगातार धमकी दी जा रही है। यही नहीं, पवन ने इन आरोपों के बाबत सीबीआइ को अपना बयान भी दर्ज करा दिया।
[bannergarden id=”11″]
अभी तक सीओ की पत्‍‌नी परवीन ही राजा भैया पर हमले बोल रही थी, लेकिन शनिवार से प्रधान के परिजनों ने भी राजा भैया और उनके करीबियों पर मोर्चा खोल दिया। उन्हे सबसे अधिक डर गुड्ड सिंह और नन्हे सिंह से है। प्रधान के परिजनों के इन आरोपों से राजा भैया की मुश्किलें बढ़ सकती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments