Wednesday, January 8, 2025
spot_img
HomeUncategorizedएसपी ने किया तीन दर्जन कांस्टेबलों की तैनाती में फेरबदल

एसपी ने किया तीन दर्जन कांस्टेबलों की तैनाती में फेरबदल

jogendra-kumar-spFarrukhabaफर्रुखाबाद: पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र कुमार सिंह ने 37 कांस्टेबल व हैड कांस्टेबिलों की तैनाती में फेर बदल कर दिये हैं। जिसमें लम्बे समय से एक ही थाने में तैनात कई कांस्टेबिल भी हटाये गये हैं।

कांस्टेबिल सुरेश बाबू को पुलिस लाइन से कोतवाली फतेहगढ़, कांस्टेबल आदेश कुमार पुलिस लाइन से कोतवाली फर्रुखाबाद, कांस्टेबल अमित शुक्ला को पुलिस लाइन से पैरोकार अमृतपुर, कांस्टेबल सुरेन्द्र कुमार को पुलिस लाइन से कोतवाली फतेहगढ, कांस्टेबल धर्मेन्द्र सिंह को पुलिस लाइन से पूर्व स्थानांतरण थाना कमालगंज, कांस्टेबिल अशोक कुमार को पुलिस लाइन से कोतवाली कायमगंज, कांस्टेबल हरिश्चन्द्र को थाना मेरापुर, कांस्टेबल बालकृष्ण को कोतवाली फर्रुखाबाद से थाना जहानगंज, सत्यपाल को कोतवाली फर्रुखाबाद से थाना नबावगंज, राममुरारी को कोतवाली फर्रुखाबाद से शमसाबाद, बली अहमद को फर्रुखाबाद से जहानगंज, प्रेमचन्द्र को फतेहगढ़ से थाना कमालगंज, प्रकाशनारायण को फतेहगढ़ से अमृतपुर, रमेश सिंह को कोतवाली फतेहगढ़ से थाना नबावगंज, विजय सिंह को थाना मऊदरवाजा से कोतवाली कायमगंज, शादीलाल को थाना मऊदरवाजा से थाना कंपिल, रामआसरे को थाना मऊदरवाजा से कोतवाली मोहम्मदाबाद, अनिल कुमार को मोहम्मदाबाद से थाना मऊदरवाजा में तैनाती दी गयी है।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]

आनंद सिंह को थाना जहानगंज से फतेहगढ़, मोहम्मद सगीर कोतवाली कायमगंज से कोतवाली फर्रुखाबाद, कौशलेश प्रसाद को कोतवाली कायमगंज से थाना कंपिल, ओमबीर को थाना शमसाबाद से थाना मेरापुर, राजनरायन को जन सूचना कार्यालय से कोतवाली फर्रुखाबाद, दिलीप कुमार को महिला प्रकोष्ठ से कोतवाली फतेहगढ़, कांस्टेबल धर्मेन्द्र सिंह को एसआईएस शाखा से थाना मऊदरवाजा, भानू मिश्रा को डीसीआरबी शाखा से कोतवाली मोहम्मदाबाद, मुकेश कांत को डीसीआरबी शाखा से थाना नबावगंज, परशुराम को जनपदीय सम्मन सेल से थाना अमृतपुर, अनिल कुमार को कोतवाली कायमगंज से थाना कमालगंज, सुदर्शन को एसपीओ कार्यालय से कोतवाली कायमगंज, मिथलेश वर्मा को एसपीओ कार्यालय से महिला थाना, दिनेश कुमारी को पेशी अमृतपुर से महिला थाना के लिए स्थानांतरण किया गया है। रजनीश कुमार को कोतवाली कायमगंज से पेशी क्षेत्राधिकारी कायमगंज बनाया गया है। धीरज सक्सेना को नबावगंज से कोतवाली फर्रुखाबाद, रीना को महिला थाना फतेहगढ़ से कोतवाली कायमगंज, हेड कांस्टेबल विजेन्द्र सिंह को लाइन मोहर्रिर से हेड मोहर्रिर कोतवाली कायमगंज तैनात किया गया है।

पुलिस अधीक्षक द्वारा कांस्टेबलों केे तीन दर्जन से अधिक जवानों में फेरबदल कर देने से वर्षों से एक ही थाना चौकी में डटे कई जवान शामिल हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments