Monday, January 6, 2025
spot_img
HomeUncategorizedबाइक सवार संगृह अमीनों को ट्रक ने रौंदा, एक की मौत, दूसरा...

बाइक सवार संगृह अमीनों को ट्रक ने रौंदा, एक की मौत, दूसरा गंभीर

FARRUKHABAD : थाना मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम सिरोली गिरुआ नगला के निकट संगृह अमीन ओमबीर पुत्र स्व0 रामवासीय की बाइक एक ट्रक में भिड़ गयी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। बाइक पर पीछे बैठे दूसरे अमीन को भी गंभीर चोटें आयीं। गंभीर हालत में उन्हें प्राइवेट नर्सिंगहोम में भर्ती कराया गया है।

1 2 3सकवाई मोहम्मदाबाद निवासी ओमबीर पुत्र स्व0[bannergarden id=”11″] [bannergarden id=”8″] रामवासीय अपने साथी हरीशंकर पुत्र सियाराम निवासी मदनपुर मोहम्मदाबाद के साथ प्लेटिना बाइक पर सवार होकर मोहम्मदाबाद की तरफ जा रहे थे। तभी सिरोली गिरुआ नगला के पास एक ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दोनो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गये। संग्रह अमीन ओमबीर सिंह की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। गंभीर हालत में हरीशंकर को निजी नर्सिंगहोम में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। मृतक ओमबीर के शव को लोहिया अस्पताल पहुंचाया गया है।

दुर्घटना की सूचना उच्चाधिकारियों को दी गयी। सूचना पर एडीएम कमलेश कुमार, एसडीएम भगवानदीन वर्मा, तहसीलदार सदर लोहिया अस्पताल पहुंचे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments