Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedबलात्कार के लिये पांच साल की मासूम को घर से उठा ले...

बलात्कार के लिये पांच साल की मासूम को घर से उठा ले गया दरिंदा

FARRUKHABAD :बलात्‍कार के मामलों में युवतियों के पहनावे और पाश्‍चात्‍य सभ्‍यता पर दोष मढ़ने वालों के मुंह पर तमांचा जड़ते हुए एक 28 वर्षीय दरिंदा रविवार देर रात्रि  पांच वर्षीय एक मासूम बच्‍ची को उसके घर से उठा ले गया। घर लेजाकर दरिंदे ने जिस वहशीपन का सुबूत दिया, उसे मासूम की जुबानी सुनकर बच्‍ची के घर वाले कांप गये। सूचना पर पहुंची पुलिस के हत्‍थे चढ़ने से पहले ही वह घर से फरार हो चुका था। घटना कादरीगेट चौकी के निकट स्‍थित मोहल्‍ला मदारवाड़ी की है। मदारबाड़ी निवासी 28 वर्षीय युवक ने पड़ोसी की पांच वर्षीय पुत्री को अपने घर उठा ले गया। वहां लेजाकर मासूम के कपड़े उतार कर उसके साथ घिनौना कृत्य करने का प्रयास किया। परंतु युवक के परिजनों ने देख लिया। युवक की ही मां ने जैसे तैसे बच्ची को बचा कर उसके घर छोड़ पहुंचाया।

घटना बीती देर शाम की है, कादरीगेट मदारबाड़ी निवासी 28 वर्षीय बबलू पुत्र श्यामबिहारी की नजरें पड़ोस में ही रहने वाले राजबहादुर की पांच वर्षीय पुत्री पर गयीं। बबलू मासूम बिंदु (परिवर्तित नाम) को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया और अपने कमरे में ले जाकर उसके कपड़े उतरवा दिये। इसकी भनक बबलू के परिजनों को लग गयी। उधर रेखा के घर न पहुंचने पर उसकी मां ने उसे खोजना शुरू किया व अपने पति राजबहादुर को सूचना दी।

रात लगभग 11 बजे बबलू की मां मासूम रेखा को लेकर उसके घर पहुंची व उसकी मां को सौंपकर चली आयी। रेखा ने अपनी मां को बताया कि बबलू ने उसके कपड़े उतारे थे। जिस पर रेखा की मां ने उसके भीगे नेकर को देखकर कोल्ड स्टोरेज में काम करने गये अपने पति को तत्काल घर आ जाने को कहा। राजबहादुर ने रात्रि लगभग एक बजे घर आकर पत्नी व बच्ची को साथ लेकर रात लगभग 2 बजे कादरीगेट चौकी पहुंचकर घटना की सूचना दी। कादरीगेट चौकी से पुलिस ने उन्हें कोतवाली के लिए टरका दिया। कोतवाली से कुछ सिपाहियों को तत्काल घटना स्थल पर भेजा गया लेकिन युवक बबलू तब तक फरार हो चुका था। घटना से आक्रोषित परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से आरोपी को सजा दिलाने की फरियाद की है।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments