FARRUKHABAD : जनपद में अपराध की बारदातें लगातार बढ़ती जा रहीं हैं। अपराधियों को पुलिस का कोई भय नहीं है। लकूला निवासी बैखौफ एक युवक ने टेंपो पर सवार होकर फतेहगढ़ कचहरी जा रहे एक वकील साहब की जेब काट ली। अधिवक्ता ने जब साथियों के साथ उसकी पिटायी की तो युवक की सास भी मौके पर पहुंच गयी। जेबकतरे की सास के साथ भी मारपीट कर दी गयी।
नोटेरी एडवोकेट रामविलास कचहरी जाने के लिए सुबह 10 बजे के लगभग टैक्सी पर सवार होकर जा रहे थे। तभी आवास विकास में टैक्सी पर लकूला निवासी रूपकिशोर व उसका एक साथी भी सवार हो गये। आगे टैक्सी में भीड़ बढ़ते ही रूपकिशोर ने अधिवक्ता की जेब पर ब्लेड मारकर उसमें रखा पर्श निकाल लिया। जिसको उसने साथी युवक को देकर टेंपो से उतार दिया। अधिवक्ता को जब जेब कटने की जानकारी हुई तो उसने तत्काल रूपकिशोर को पकड़ लिया। जिसके बाद उसने साथी वकीलों के साथ मिलकर फतेहगढ़ में जेबकतरे की जमकर पिटायी कर दी।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]
जेबकतरा रूपकिशोर की पिटायी की सूचना पर उसकी सास बिटाना भी कई महिलाओं के साथ कचहरी जा धमकी। जिसने कहा कि उसका दामाद कभी जेब काट ही नहीं सकता। इस पर बिटाना के साथ भी हाथापाई कर दी। घटना की सूचना पुलिस को दी गयी। जिस पर कोतवाली फतेहगढ़ से एक दरोगा ने जाकर मामले को शांत किया और जेबकतरे को अपनी हिरासत में लेने की बात कही। अधिवक्ताओं ने कहा कि वह उसे ले जाकर छोड़ देंगे। जिससे दरोगा को जेबकतरा नहीं सौंपेंगे। बाद में कोतवाल जितेन्द्र सिंह परिहार मौके पर पहुंचे व युवक को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आये। कोतवाल ने अधिवक्ताओं को आश्वासन दिया कि या तो उनके गये रुपयों को वह वापस देगा, नही तो जेल भेज दिया जायेगा। अधिवक्ता ने बताया कि उनके पर्स में 4500 रुपये नगद व अन्य कागजात रखे थे।