कभी_कभी व सिलसिला जैसी फिल्में देने वाले यश चोपडा के निधन से बालीवुड स्तब्ध

Uncategorized

बालीवुड के दिग्गजफिल्म निर्माता निर्देशक यश चोपडा का रविवार को मुम्बई के लीलावती अस्पताल में निधन हो गया।  यश चोपड़ा का गत आठ दिनों से ‘लीलीवती अस्पताल’ में इलाज चल रहा है। डेंगू से पीड़ित यश की सेहत में सुधार बताया जा रहा था। लेकिन  अस्पताल के एक सूत्र के मुताबिक, “उनका रविवार को निधन हो गया।  80 वर्षीय यश को शनिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उन्हें चिकित्सकों की देखरेख में रखा गया था। यश ने ‘दाग’, ‘कभी-कभी’, ‘सिलसिला’, ‘चांदनी’, ‘लम्हे’, ‘दीवार’ और ‘त्रिशुल’ जैसी यादगार फिल्में बनाई हैं। उनकी आखिरी निर्देशित फिल्म ‘जब तक है जान’ है जो 19 नवम्बर को प्रदर्शित हुई। मशहूर फिल्म निर्माता व निर्देशक के निधन से वालीवुड इन्डस्ट्री स्तब्ध हो गयी। सभी में शोक की लहर दौड़ गयी।