Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeUncategorizedचिंगारी से लगी आग में तीन घरों की गृहस्थी स्वाहा

चिंगारी से लगी आग में तीन घरों की गृहस्थी स्वाहा

शमसाबाद (फर्रुखाबाद): विकासखण्ड शमसाबाद क्षेत्र के ग्राम काशिमपुर तराई में दोपहर लगभग ढाई बजे चिंगारी से आग लग गयी। आग इस कदर बढ़ती चली aag aag1गयी कि तीन घरों की गृहस्थी जलाकर राख कर दी। काफी मसक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]

भीषण आग में काशिमपुर तराई निवासी विष्णु के 15 हजार रुपये नगदी, तीन छप्पर, घरेलू सामान जलकर राख हो गये। वहीं रामरतन की 30 हजार नगदी व घरेलू सामान एवं वेदराम का घरेलू सामान व अनाज जलकर राख हो गया। तीनो घरों में खाने व पहनने तक को कुछ नहीं बचा। ग्रामीणों ने नलकूप चलाकर जैसे तैसे आग पर काबू पाया। घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष शमसाबाद दिलेश सिंह भी मौके पर पहुचे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments