विज्ञान से साक्षात्‍कार कराने को परिषदीय स्‍क्‍ूलों की दौ सैकड़ा छात्रायें क्षेत्रीय भ्रमण पर भेजी

Uncategorized

FARRUKHABAD : जनपद में पिछले एक माह से जूनियर विद्यालयों की विज्ञान वर्ग छात्राओं को क्षेत्रीय भ्रमण के लिए विकासखण्ड बार भेजा जा रहा है। पहले चरण में बढ़पुर विकासखण्ड की छात्राओं को भेजा गया था। शुक्रवार को नबावगंज व मोहम्मदाबाद की लगभग दो सैकड़ा छात्राओं को क्षेत्रीय भ्रमण के लिए कन्नौज भेजा गया।

Girls Expsureशुक्रवार को चार बसों से छात्राओं को डिप्टी बीएसए जगरूप शंखवार ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। विज्ञान वर्ग की छात्राओं के कौशल विकास के लिए उन्हें कन्नौज के मेडिकल कालेज ले जाया जायेगा। जहां पर मेडिकल कालेज में लाइब्रेरी, कंकाल तंत्र, म्यूजियम दिखाकर यहां से चलेंगे। जिसके बाद तिर्वा के मंदिरों का भी भ्रमण कराया जायेगा। जूनियर विद्यालयों की कक्षा 6 से 8 तक की नबावगंज से कुल 107 छात्रायें, मोहम्मदाबाद से 102 छात्रायें भ्रमण पर ले जायी गयी हैं। छात्राओं के साथ सम्बंधित विद्यालयों की अध्यापिकाओं के अलावा सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी मोहम्मदाबाद पोप सिंह, सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमलता सिंह, मोहम्मदाबाद पीटीआई प्रदीप यादव भी साथ रहे।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id”11″]