Wednesday, January 1, 2025
spot_img
HomeUncategorizedहोली के रंग में भंग: जहरखुरानियों ने हजारों की नगदी व सामान...

होली के रंग में भंग: जहरखुरानियों ने हजारों की नगदी व सामान उड़ाया

FARRUKHABAD : होली करीब आते ही जहरखुरानी गिरोह फर्रुखाबाद से दिल्ली मार्ग पर कुछ ज्यादा ही सक्रिय हो गये हैं। जिसके चलते आये दिन पुनः ompalजहरखुरानी की घटनायें बढ़ने लगी हैं। बीती रात राजेपुर क्षेत्र के पट्टी जसरपुर निवासी ओमपाल पुत्र रामप्रकाश कुशवाह को जहरखुरानियों ने अपने जाल में फंसाकर हजारों की नगदी व अन्य सामान लूट लिये। बेहोश ओमपाल को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]

ओमपाल के छोटे भाई रक्षपाल ने बताया कि वह दिल्ली में शाहाबाद डेरी के निकट बबना में एक फैक्ट्री में मजदूरी करता है। बीते तीन माह से ओमपाल अपने घर नहीं आया था। होली का त्यौहार होने की बजह से ओमपाल छुट्टी लेकर रोडवेज बस से घर आ रहा था। तभी रास्ते में जहरखुरानियों की पैनी नजर ओमपाल पर पड़ गयी। उन्होंने कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ ओमपाल को पिला दिया। जिससे वह बेहोश हो गया और जहरखुरानी गिरोह के सदस्यों ने 19 हजार रुपये, मोबाइल व अन्य कपड़े गायब कर दिये। ओमपाल को समाजवादी एम्बुलेंस ने लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। जहां ओमपाल ने अपने छोटे भाई रक्षपाल का मोबाइल नम्बर बताया। जिस पर लोहिया अस्पताल कर्मियों ने रक्षपाल को मामले की सूचना दी। सूचना मिलने पर परिजन लोहिया अस्पताल पहुंचे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments