Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeUncategorizedछुट्टी देने को लेकर थानेदार व सिपाही में गालीगलौज

छुट्टी देने को लेकर थानेदार व सिपाही में गालीगलौज

FARRUKHABAD : थाना मऊदरवाजा क्षेत्र में उस समय एक सिपाही व थानेदार के बीच जुवानी तलवारें खिच गयीं जब सिपाही ने थानेदार से छुट्टी देने की SI CARTOON POLICEबात कही। हंगामा होते देख मौके पर भीड़ एकत्रित हो गयी।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]

दोपहर तकरीबन 11 बजे थानाध्यक्ष मऊदरवाजा हरपाल सिंह यादव अपने कार्यालय से निकल रहे थे। तभी थाने के सिपाही हरेन्द्र यादव ने कहा कि उसे होली की छुट्टी चाहिए। जिस पर थानाध्यक्ष ने नानुकर कर दी। तभी विवाद शुरू हो गया। विवाद यहां तक बढ़ा कि दोनो तरफ से गालियों की बौछार होने लगी। मामले को किसी तरह से शांत तो कर दिया गया लेकिन सूत्रों की मानें तो सिपाही हरेन्द्र ने थानाध्यक्ष मऊदरवाजा को क्षेत्राधिकारी नगर के कार्यालय तक घेरने का प्रयास किया। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष हरपाल सिंह यादव ने बताया कि सिपाही से कोई खास विवाद नहीं हुआ। उसके ज्यादा कहने पर उसे होली की छुट्टी दे दी गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments