पुरानी रंजिश में दो सगे भाइयों को गोली मारी

Uncategorized

tezpratapFARRUKHABAD : थाना अमृतपुर क्षेत्र के ग्राम पिथनापुर निवासी दो सगे भाइयों को पुरानी रंजिश के चलते गोली मार दी। घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां हालत गंभीर होने पर एक को रिफर कर दिया गया।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]

पिथनापुर निवासी बाबूसिंह परमार के पुत्र 38 वर्षीय भानुप्रताप, 32 वर्षीय तेज प्रताप को उस समय गांव के ही एक व्यक्ति ने गोली मारकर घायल कर दिया जब वह अपने घर से बाजार के लिए जा रहा था। घायल तेज प्रताप ने बताया कि वह घर के बाहर खड़ा था तभी गांव का ही एक युवक राकेश आ गया और उसने गोली मारकर घायल कर दिया। गोली की आवाज सुनकर तेज प्रताप का बड़ा भाई भानुप्रताप भी घर के अंदर से बाहर निकल कर आया और फायरिंग कर रहे राकेश को रोकने का प्रयास किया। जिससे उसने भानुप्रताप के सीने में गोली मार दी। गोली लगने से दोनो भाई घटना स्थल पर ही छटपटा कर गिर पड़े। सूचना पर पहुंची समाजवादी एम्बुलेंस के ईएमटी कमलेश व पायलट कुलदीप मोहन ने दोनो को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर होने पर भानुप्रताप को रिफर कर दिया गया।

इस सम्बंध में थानाध्यक्ष अमृतपुर सुनील कुमार ने बताया कि मामले के सम्बंध में अभी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है, आरोपी मौके से फरार हो गया। तहरीर मिलने पर एफआईआर दर्ज की जायेगी। आरोपी की तलाश में दबिश जारी है।