Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeUncategorizedएक ही युवक पर आशि‍क दो छात्रायें कालेज गेट पर भिड़ीं, एक-दूसरी...

एक ही युवक पर आशि‍क दो छात्रायें कालेज गेट पर भिड़ीं, एक-दूसरी को चुटिया पकड़ कर घसीटा

कमालगंज (फर्रुखाबाद): एक ही प्रेमिका को लेकर दो युवकों में विवाद या मारपीट होते तो आपने सुना होगा। परंतु अब जमाना बदल गया है। बुधवार को एक ही युवक पर आशिक एमएससी की दो छात्रायें एक दूसरे से बुरी तरह भिड़ गयीं। बीते दो दिनों से एमएससी की दो छात्राओं में एक लड़के को लेकर जंग चल रही थी। दोनों में जंग कुछ इस कदर छिड़ी कि बुधवार को कालेज गेट पर एक छात्रा ने दूसरी को चोटी पकड़ कर घसीट लिया तो दूसरी ने उसके सिर में स्‍टील की स्केल studentमारकर सिर ही फोड़ दिया। कालेज गेट पर चले इस तमाशे के काफी देर बाद छात्राओं के[bannergarden id=”8″] भिड़ने की सूचना जब कमालगंज पुलिस को दी गयी, तो पुलिस ने दोनो छात्राओं को हिरासत में लेकर डाक्टरी परीक्षण कराया।

जानकारी के अनुसार बढ़पुर अल्लागंज निवासी कल्‍पना श्रीवास्‍तव व फतेहगढ़ कैन्ट निवासी समता राजपूत (दोनों परिवर्तित नाम)कमालगंज स्थित आर पी डिग्री कालेज में एमएससी प्रथम वर्ष की परीक्षा दे रही हैं। बुधवार को दोनो छात्रायें जैसे ही परीक्षा केन्द्र से बाहर निकलीं तो गेट पर पहुंचते ही दोनो आपस में ही भिड़ गयीं। दोनो ने एक दूसरे की चुटिया पकड़कर एक दूसरे को खूब मारापीटा। बाद में समता ने स्टील की स्केल को कल्‍पना के सिर में मार दिया। जिससे कल्‍पना के सिर से खून बहने लगा। छात्राओं में मारपीट होते देख वहां पर तमाशबीनों की भारी भीड़ लग गयी।

समता ने बताया कि कि 18 मार्च को कमालगंज से परीक्षा देकर वह जब घर जा रही थी तभी कल्‍पना ने अपने दोस्त चन्द्रमोहन कटियार के साथ मुझे रेलवे तिराहा कमालगंज के पास टैक्सी में से हाथ पकड़कर खींचा और लातघूसों से मारपीट की थी। पुलिस ने दोनो छात्राओं को हिरासत में ले लिया व ममता का डाक्टरी परीक्षण कराया गया। जिसके बाद दोनो छात्राओ के परिजनों को बुलाकर उन्हें सौंप दिया गया। बताया गया है कि दोनों छात्राओं का एक ही युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी को लेकर दोनों में पहले भी विवाद हो चुका था।

[bannergarden id=”11″]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments