Monday, January 13, 2025
spot_img
HomeUncategorizedआई जी ने माना विगत एक वर्ष में बढ़ा अपराधों का ग्राफ

आई जी ने माना विगत एक वर्ष में बढ़ा अपराधों का ग्राफ

ig suneel kumar guptaFARRUKHABAD : कानपुर जोन के पुलिस महानिरीक्षक सुनील कुमार गुप्ता ने जनपद के पुलिस महकमें की अपराध समीक्षा करने के बाद पत्रकारों को बताया कि पिछले एक वर्ष में अपराधों का ग्राफ बढ़ा है। लेकिन अब अपराधों पर नियंत्रण रखने के लिए पुलिस विभाग पूरी तरह सतर्क है। किसी भी स्थिति में अपराधों को रोकने का प्रयास किया जायेगा।

उन्होंने पत्रकारों से कहा कि मैं मानता हूं कि पिछले एक वर्ष में अपराधों का ग्राफ बढ़ा है। लेकिन अब उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली को ठीक करने के लिए एक मुहिम चला रखी है। जिसके तहत हर थाना चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी होगी कि वह अपने क्षेत्र में अपराधियों पर निगरानी रखेंगे। यदि उनके क्षेत्रों में अपराध होता है तो इसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार होंगे। उन्होंने कहा कि जो भी चोरी, हत्या इत्यादि मुकदमों का अभी तक पुलिस ने खुलासा नहीं किया है उनका खुलासा भी शीघ्र कर दिया जायेगा।

[bannergarden id=”11″]

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments