FARRUKHABAD : विकास भवन में आयोजित बैठक में विकासखण्ड अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उपनिदेशक पंचायती राज विभाग रामचन्द्र ने कहा कि ठीक से काम न कराने वाले पंचायत सेक्रेटरी व अन्य कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही करें।
[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]
उन्होंने कहा कि लोहिया ग्राम के कार्यों को जल्द पूरा कराया जाये व प्रिया साफ्टवेयर की फीडिंग जल्द से जल्द करायी जाये। जिन पंचायत सचिवों ने अपने अभिलेख पूर्ण नहीं किये हैं उन्हें जल्द पूर्ण कराकर कार्यालय में उपलब्ध करवायें। उन्होंने कहा कि जो भी पंचायत सेक्रेटरी विधिवत कार्य नहीं कर रहे हैं उन पर तत्काल कार्यवाही करो। लोहिया ग्रामों में जो भी लक्ष्य रखे गये हैं, उन्हें तत्काल पूर्ण कराया जाये। इस दौरान सभी विकासखण्ड अधिकारी मौजूद रहे।
काम न कराने वाले अधिकारियों पर करें कार्यवाही: उपनिदेशक
RELATED ARTICLES