Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeUncategorizedप्रियांक व ऋचा को सर्व समाज का मिला आशीर्वाद

प्रियांक व ऋचा को सर्व समाज का मिला आशीर्वाद

richa1 priyank and richa richaFARRUKHABAD : भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंत्री स्व0 ब्रह्मदत्त द्विवेदी व स्व0 प्रभा द्विवेदी के छोटे पुत्र प्रियांक के विवाह उपरांत आयोजित किये गये शुभाशीष समारोह में जनपद के नामीगिरामी सख्शियतों ने शिरकत की और नव दम्पत्ति को मंगलमय जीवन का आशीर्वाद प्रदान किया। [bannergarden id=”8″]

बढ़पुर स्थित एक गेस्टहाउस में आयोजित किये गये शुभाशीष समारोह की तैयारियां प्रियांक के बड़े भाई भाजपा नेता मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी ने बड़ी ही धूमधाम से की। जयमाल का मंच हो या खाने की व्यवस्था, सभी कुछ एक दम नया नया सा लग रहा है। भोजन में महत्वपूर्ण सख्शियतों के लिए अलग से पान्डाल लगाया गया और आम नागरिकों के लिए अलग। गेस्टहाउस में घुसते ही आगंतुकों का स्वागत शहनाई और पुष्प वर्षा के साथ हुआ। पूरे समारोह में विभिन्न पार्टियों के नेताओं को शिरकत करते देखा गया। अतिथियों के मनोरंजन के लिए दिल्ली से विशेष रूप से आर्केस्ट्रा व फोटो, वीडीओ कवरेजिंग के लिए फोटो ग्राफर की व्यवस्था की गयी। [bannergarden id=”11″]

नये नये दाम्पत्य सूत्र में बंधे प्रियांक व ऋचा को आशीर्priyank and richa1वाद देने वालों का तांता लग गया। दोनो तरफ से आशीर्वाद को एक दूसरे को प्रदान किया गया। बुजुर्गों ने नव दम्पत्ति को आशीर्वाद दिया तो वहीं छोटो ने नव दम्पत्ति से आशीर्वाद लिया। देर रात्रि तक कार्यक्रम का सिलसिला बदस्तूर जारी रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments