Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeUncategorizedकुंडा कांड में राजा के दो और करीबियों को उठाया

कुंडा कांड में राजा के दो और करीबियों को उठाया

CBI in Kundaप्रतापगढ़ : सीओ की पिस्टल बरामदगी के बाद सीबीआइ ने अब अपनी जांच और तेज कर दी है। इसी के तहत राजा भैया के करीबी व सपा के जिला उपाध्यक्ष छविनाथ यादव से रविवार को कुंडा कैंप कार्यालय में घंटों कड़ी पूछताछ की गई। इसके अलावा प्रधान की हत्या के आरोपी पिता-पुत्र व गुड्डूं, राजीव और नन्हे सरोज से भी अज्ञात स्थान पर ले जा कर राज उगलवाने की कोशिश की गई। रविवार को सुबह बलीपुर पहुंची सीबीआइ टीम ने दो और युवकों को हिरासत में लिया। ये दोनों भी राजा भैया के नजदीकी बताए जाते हैं। इनके परिजनों से भी पूछताछ की।

रविवार को सीबीआइ राजा भैया के उन करीबियों को कैंप कार्यालय ले आई जिनकी मौजूदगी घटना के समय मौके पर पाई गई थी। इस क्रम में सबसे पहले नगर पंचायत अध्यक्ष गुलशन यादव के भाई सपा जिला उपाध्यक्ष छविनाथ यादव को पूछताछ के लिए बैठाया गया। छविनाथ से पूछताछ के दौरान सीबीआइ के अधिकारियों ने यह जानने का प्रयास किया कि सुरेश व सीओ जियाउल हक को गोली किसने मारी थी और सीओ की पिस्टल किसने लूटी थी। यह भी पूछ ा गया कि आक्रोशित भीड़ को कैसे और किन लोगों ने भड़काया। छविनाथ से पूछताछ के बाद सीबीआइ टीम बलीपुर पहुंची और प्रधान के पड़ोस में रहने वाले मंजीत यादव व बावन सरोज को हिरासत में ले लिया। इसके पहले टीम के सदस्यों ने दोनों के परिजनों से काफी देर तक घटना के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की।

[bannergarden id=”8″]
इसी तरह सीबीआइ की एक टीम प्रधान नन्हे यादव व सुरेश यादव की हत्या के बारे में जानकारी के लिए अज्ञात स्थान पर कामता पाल, उसके बेटे अजय पाल से पूछताछ करती रही। इसके अलावा रिमांड पर लिए गए गुड्डूं सिंह, राजीव सिंह से कई चक्रों में सीबीआइ ने पूछताछ की। सोमवार शाम चार बजे तक गुड्डूं, राजीव को जेल में दाखिल कर दिया जाएगा क्योंकि 18 मार्च शाम चार बजे दोनों की रिमांड समाप्त हो रही है।
गुलशन, हरिओम, रोहित से पूछताछ जल्द
सपा के जिला उपाध्यक्ष छविनाथ यादव से पूछताछ होने के बाद यह बात साफ हो गई है कि सीबीआई जल्द ही गुलशन यादव, हरिओम श्रीवास्तव व रोहित सिंह से भी पूछताछ करेगी।

गौरतलब है कि सीओ की पत्‍‌नी परवीन आजाद ने नगर पंचायत अध्यक्ष गुलशन यादव, हरिओम श्रीवास्तव, रोहित सिंह के खिलाफ हत्या अथवा राजा भैया के साथ मिल कर हत्या की साजिश रचने का मामला दर्ज कराया है। इसी वजह से प्रदेश सरकार ने तिहरे हत्याकांड की जांच सीबीआइ से कराने की सिफारिश कर दी थी।

[bannergarden id=”11″]
अभी तक सीबीआइ भगोड़े पुलिस कर्मियों, प्रधान के परिजनों, हत्यारोपी कामता व गुड्डू सिंह से पूछताछ कर रही थी। अब राजा भैया के करीबियों से पूछताछ का क्रम शुरु हुआ है। इसी कड़ी में सबसे पहले सपा उपाध्यक्ष छविनाथ को बुलाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments