Wednesday, January 8, 2025
spot_img
HomeUncategorizedसरे बाजार जब राधा ने फाड़ दिये भगवान के कपड़े

सरे बाजार जब राधा ने फाड़ दिये भगवान के कपड़े

HOLI PICTFARRUKHABAD : शहर कोतवाली क्षेत्र के गंगा नगर कालोनी में अचानक उस समय लोग स्थिर हो गये जब एक विवाहिता महिला ने सरे बाजार एक व्यक्ति के कपड़े फाड़ दिये। यह दृश्य देखकर लोगों ने दांतों तले उंगली तो दबाई ही। साथ ही साथ महिला द्वारा उस व्यक्ति की दुकान में की गयी तोड़फोड़ का दृष्य देखकर भौचक्के रह गये। महिला और कोई नहीं, पिटने वाले व्यक्ति के छोटे भाई की पत्नी थी जो अपने पति के विवाद से क्षुब्ध होकर अपने जेठ की दुकान में तोड़फोड़ करने पहुंच गयी।
[bannergarden id=”8″]
जानकारी के मुताबिक पड़ोसी जनपद हरदोई निवासी भगवान सिंह चौहान अपने परिवार के साथ गंगा नगर कालोनी में रह रहा है और वहीं कपड़े सिलाई का काम ट्यूबवेल वाली गली में दुकान खोलकर करता है। भगवान के छोटे भाई संतोष का विवाह छः वर्ष पूर्व कादरीगेट निवासी राधारानी के साथ हुआ था। दोनो ने प्रेम विवाह किया था। जिससे उसके एक पुत्र भी है। चार साल पहले की बात है, संतोष को टीवी की बीमारी हो गयी थी। जिससे वह काफी बीमार पड़ गया। राधा ने घरों में मजदूरी करके संतोष का इलाज करवाया। इलाज चलने के बाद संतोष जब स्वस्थ हो गया तो उसने अपनी पत्नी राधारानी को छोड़ दिया। राधा वर्तमान में फतेहगढ़ में रह रही है। राधा के अनुसार संतोष उसके साथ नहीं रहता और गलत धन्धे कर रहा है। तीन दिन पूर्व राधा को जानकारी मिली कि संतोष अपने भाई भगवान चौहान के घर गंगा नगर कालोनी में लेटा है। तो राधा उससे मिलने गंगानगर कालोनी पहुंची और अपने साथ रखने की बात कही।
[bannergarden id=”11″]
राधा का आरोप है कि तभी उसके जेठ भगवान चौहान, जेठानी बबलीदेवी व पति संतोष ने उसके साथ जमकर पिटायी कर दी। जिसकी शिकायत राधा ने महिला आयोग में भी की। लेकिन परिजनों की पिटायी से क्षुब्ध राधा अपने जेठ भगवान चौहान की दुकान पर पहुंच गयी। उसके साथ खींचातानी कर दी। जिससे उसके कपड़े फट गये। गुस्सायी राधा ने दुकान में रखी मशीन व काउंटर तोड़ डाले। सूचना मिलने पर कादरीगेट चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे। तब तक राधा जा चुकी थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments