Tuesday, January 7, 2025
spot_img
HomeUncategorizedकलयुगी मां ने नवजात शिशु को जिंदा फेंका

कलयुगी मां ने नवजात शिशु को जिंदा फेंका

infant childकमालगंज (फर्रुखाबाद): पूरे संसार को अपने में समेटने वाला मां शब्द उस समय एक कलयुगी मां ने कलंकित कर दिया जब लोगों ने रोड के किनारे एक जीवित शिशु को खुले में बिलखता पड़ा देखा। लोगों को समझने में यह देर नहीं लगी कि यह किसी अविवाहित लड़की द्वारा लोक लाज के भय से फेंका गया शिशु हैं।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
शिशु को क्या मालूम था कि भगवान ने उसे कुछ ही पलों के लिए धरती पर उतारा है। कुछ ही पल जिंदगी जीने के बाद वह अपनी ही मां के द्वारा सड़क पर फेंक दिया जायेगा। थाना कमालगंज क्षेत्र के ग्राम रजीपुर से जरारी जाने वाले मार्ग पर गांव काला झाला के निकट पुलिया के पास में एक अंगोछे में लिपटा हुआ नवजात शिशु का शव देखा गया। जीवित अवस्था में नवजात तड़फड़ा रहा था।

यह देख वहां पर देखने वालों की भीड़ लग गयी। लोग तो बहुत इकट्ठे हो गये लेकिन किसी ने उस नवजात को गोद न लिया तो कुछ ही देर में नवजात के प्राण infant child1निकल चुके थे। घटना की सूचना आग की तरह क्षेत्र में फैल गयी और क्षेत्रवासी दौड़दौड़ कर नवजात को देखने के लिए आने लगे। कोई कहता किसी कुवांरी लड़की ने फेंका होगा मुहं काला करके, तो कोई कहता कि किसी बेबा ने फेंका होगा। यह घटना कोई नई नहीं है जनपद में आये दिन नर्सिंगहोमों के निकट भी नवजात शिशुओं के शव मिलने की घटनायें आम हो चुकी हैं। नर्सिंगहोम संचालक धड़ल्ले से अल्ट्रासाउण्ड मशीने लगाकर लिंग परीक्षण का गोरख धन्धा कर रहे हैं जिसके साथ ही नवजातों को भू्रण में ही मार देने या उन्हें प्रसवकाल के समय से पहले ही एबार्शन करने का धन्धा कर रहे हैं।

नवजात शिशु पड़े होने की सूचना लोगों ने कमालगंज थानाध्यक्ष को दी। थानाध्यक्ष ने मौके पर पहुंचकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शव देख्कर भीड़ इकट्ठी हो गयी। कुछ लोगों को चर्चा करते देखा गया कि लड़कियों के ऊपर आरोप लगता है। अवैध बच्चे को फेंका गया है। जिस वक्त डाला गया उससे कुछ देर पहले जीवित था। एसओ कमालगंज ने पंचनामा भरवाकर पीएम के लिए भेज दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments