Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeUncategorizedकब्रिस्तान की दीवार बनाने में विवाद, मंगलवार को पैमाइश के बाद शुरू...

कब्रिस्तान की दीवार बनाने में विवाद, मंगलवार को पैमाइश के बाद शुरू होगा काम

फर्रुखाबाद: बढ़पुर क्रिश्चियन चर्च के सामने से पुराने कब्रिस्तान पर कब्जे के विवाद को लेकर अभी 24 घंटे भी नहीं बीते कि एक और मामला सामने आ गया। मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के निकट स्थित पुराना कब्रिस्‍तान है। जिस पर शासन की ओर से बाउंड्रीवाल का निर्माण कराया जाना है। शनिवार को सीएण्‍डडीएस संस्‍था द्वारा बाउंड्रीवाल निर्माण के लिये निहास खोदने का काम शुरू किया गया तो स्‍थानीय नागरिकों ने वहां पर मंदिर का हाथी कुंड होने की बात कह कर विवाद कर दिया। बाद में मंदिर के पुजारी से वार्ता के बाद मामला निबट गया था। रविवार को दोबारा काम शुरू करने पर कुछ संगठन फिर सक्रिय होगये, और निहास खोद रहे मजदूरों को भगा दिया। बाद में पुलिस के पहुंचने पर मंगलवार को एसडीएम के सामने पैमाइश कराने के बाद काम दोबारा शुरू किया जायेगा।

grayyard3 grayyard1बीबीगंज स्थित सामने पुराना कब्रिस्‍तान है। हाल ही में शासन की ओर से कब्रिस्‍तानों की बाउंड्रीवाल निर्माण के लिये स्‍वीकृत कब्रिस्‍तानों में इसका भी  नाम सम्‍मिलित है। कब्रिस्‍तान के आसपास 500 मीटर बाउंड्रीवाल के निर्माण के लिये कुल 14 लाख 20 हजार रुपये की धनराशि स्‍वीकृत है। बाउंड्रीवाल के निर्माण का कार्य ठेकेदार शिशुप्रताप सिंह को मिला है। शनिवार को जब यहां बाउंड्रीवाल के निर्माण का कार्य प्रारंभ हुआ तो स्‍थानीय लागों ने वहां पर स्‍थित कुंए को पास ही स्‍थित काली मंदिर का हाथी कुंड बताते हुए विवाद कर दिया था। बाद में मंदिर के  पुजारी से वार्ता के बाद मामला सुलझ गया था। रविवार को जब काम शुरू हुआ तो नंदी सेना से विक्रांत अवस्थी, हिन्दू जागरण मंच से दीपक द्विवेदी, जय भोले बाबा कमेटी से प्रमोद द्विवेदी व उनके समर्थक राजेश मिश्रा, राघव मिश्रा, मुनि चौहान, सूरज गुप्ता, बीके तोमर, राजेश आदि लोग पहुंच गये और निहास खोद रहे मजदूरों से काम रुकवा दिया। मामला बढ़ता देख मौके से मजदूर अपने हथियार छोड़कर रफूचक्कर हो गये। सूचना जब मऊदरवाजा थाने को हुई तो बीबीगंज चौकी इंचार्ज फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। चौकी इंचार्ज से भी नोकझोंक हो गयी। जिसके बाद चौकी इंचार्ज ज्ञान प्रकाश ने निर्माण कार्य रुकवा दिया और जमीन के सम्बंध में दस्तावेज दिखाने की बात कही।[bannergarden id=”8″]

grayyard2उसके बाद हंगामा कर रहे लोगों ने कहा कि जमीन धार्मिक आस्था से जुड़ी है और समय भी काफी हो गया है। इसलिए कागजात उनके पास नहीं हैं लेकिन जमीन पर बने धार्मिक स्थलों से जमीन हिन्दू धर्म से जुड़ी हुई है। कमेटी के लोगों ने इस सम्बंध में जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने की भी बात कही है।

निर्माण करा रहे ठेकेदार शिशुप्रताप सिंह ने बताया कि विवाद के चलते निर्माण कार्य रुकवा दिया गया है। मंगलवार को एसडीएम की मौजूदगी में चिन्‍हांकन के उपरांत ही निर्माण कार्य प्रारंभ किया जायेगा।

Most Popular

Recent Comments