Saturday, April 12, 2025
spot_img
HomeUncategorizedबाइक से जा रहे पिता पुत्र मैजिक की टक्कर से घायल

बाइक से जा रहे पिता पुत्र मैजिक की टक्कर से घायल

accident2 accident1 accident3फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के घटियाघाट पी डब्लू डी कालोनी निवासी रामसनेही व उनके दो पुत्र मैजिक की टक्कर से उस समय गंभीर रूप से घायल हो गये जब वह जमापुर निर्माणाधीन अपने मकान को देखने जा रहे थे।

रामसनेही उर्फ रामू अपने पुत्र गौरव व सौरभ के साथ राजेपुर क्षेत्र के जमापुर में बनवाये जा रहे अपने मकान को देखने के लिए स्पलेंडर बाइक संख्या यूपी 76जे 5564 से जा रहे थे तभी घटियाघाट गंगा पुल पर पीछे से आयी मैजिक संख्या यूपी 30टी/6125 ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। [bannergarden id=”8″]

टक्कर लगते ही पिता व दोनो पुत्र दूर जा गिरे व गंभीर रूप से घायल हो गये। बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गयी। घटना की सूचना घटियाघाट चौकी पुलिस को दी गयी। इसके बाद समाजवादी एम्बुलेंस से तीनो को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर रामसनेही व उनके पुत्र गौरव की हालत गंभीर बतायी गयी है। सौरभ की हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments