मुलायम के निर्देशों की धज्जियां, अभी भी उपाधियों से रंगीं हैं सपाइयों की गाड़ियों की नम्बर प्लेटें

Uncategorized

sapa sachinFARRUKHABAD : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव के आदेश के अनुसार कोई भी पार्टी पदाधिकारी कुछ चिन्हिंत पदाधिकारियों को छोड़कर अपनी गाड़ी में झण्डा के अलावा नम्बर प्लेटों पर पार्टी का सिम्बल, पद नाम नहीं लिख सकता। उनके निर्देश के बाद पार्टी पदाधिकारियों ने खानापूरी करते हुए शहर व पूरे जनपद में मुहिम तो चलायी लेकिन कामयाबी कतनी मिली, यह जानबूझकर चिन्हित लोगों को अभी छुआ तक नहीं गया यह नजारा सड़कों पर आम है। कई बार झण्डा उतारने को लेकर सपा कार्यकर्ताओ में कहासुनी तो छोड़िये बंदूकें तनने की तक नौबत आ गयी। लेकिन इससे पदाधिकारियों को कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्हें तो अपना बजूद कायम करना है। जिसका मौका उन्हें पांच sachin1सालों बाद मिला।

गुरुवार को कैमरे में कैद हुई समाजवादी पार्टी के पूर्व व्यापार सभा के अध्यक्ष सचिन गुप्ता की गाड़ी जिस पर उन्होंने बड़े बड़े अक्षरों में अध्यक्ष व्यापार सभा लिख रखा है। गाड़ी धड़ल्ले से पार्टी कार्यालय हो या पुलिस कार्यालय हर जगह नाच रही है। वर्तमान में व्यापार सभा के अध्यक्ष पंकज गुप्ता हैं। सचिन अब पूर्व व्यापार सभा के अध्यक्ष हो चुके हैं। एक तो नम्बर प्लेट पर अपना पद लिखने के साथ ही उसने अभी तक पूर्व नहीं लगाया। पार्टी पदाधिकारी ने मुलायम सिहं के निर्देशों की तो धज्जियां उड़ायी ही साथ ही कानून को भी बकायदा हाथ में लेने से नहीं चूक रहे।

फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के सामने से गुजरी बाइक जिस पर तीन सवारियां बकायदा बैठकर मुस्कराती हुईं निकल गयीं, जिससे तो यही साबित होता है, सइयां भये कोतवाल अब डर काहे को। सरकार अपनी, कानून अपना तो पालन करें न करें यह तो अब उनका हक बनता है। एक सचिन का ही मुद्दा नहीं, शहर में कई सपा नेता आज भी मुलायम सिंह के निर्देश के बाद भी धड़ल्ले से झण्डा लक्ष्य 2014 का पोस्टर गाड़ी में चिपकाकर अपना सपाई रौब झाड़ते फिर रहे हैं। लेकिन पार्टी पदाधिकारी शायद जानबूझकर इन पर मिट्टी डाले हुए है। पदाधिकारी यह भी जानते हैं कि बुराई लेने से कोई फायदा नहीं। उन्हें तो यहीं रहना है। मुलायम सिंह फर्रुखाबाद नम्बर प्लेट, होर्डिंग पोस्टर चेक करने तो आयेंगे नहीं, फिर कागजों में तो सब ठीक ठाक करके भेज ही दिया गया है।

कौन_कौन लगा सकता है झण्डा व पोस्टर

पार्टी आला कमान के निर्देशानुसार जिलाध्यक्ष, जिला उपाध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष, युवा प्रकोष्ठ व पूर्व व वर्तमान विधायक व सांसद ही पार्टी का झण्डा अपने निजली वाहन में लगा सकते हैं। इसके अलावा अगर अन्य कोई पार्टी का कितना ही पुराना कार्यकर्ता हो उसे झण्डा लगाने की इजाजत नहीं है। अगर कार्यकर्ता निर्देश का पालन नहीं करता तो उस पर पार्टी स्तर पर कार्यवाही की जायेगी।

[bannergarden id=”8″]

इस सम्बंध में सपा जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह राठौर एडवोकेट ने जेएनआई को बताया कि अगर पूर्व व्यापार सभा के अध्यक्ष सचिन गुप्ता अपनी नम्बर प्लेट पर पद लिखाकर घूम रहे हैं तो यह पूरी तरह अवैध है। उनको यह नहीं करना चाहिए था। उन्होंने बताया कि मामला उनकी संज्ञान में नहीं था। अब उन्हें इस सम्बंध में जानकारी प्राप्त कर नोटिस भी दिया जा सकता है। उन्हें अपनी गाड़ी में इस तरह का पद लिखवाने का कोई अधिकार नहीं है।