महिला तीमारदार को लोहिया अस्पताल के बार्ड में बदनीयती से दबोचा

Uncategorized

ahistaFARRUKHABAD : पुलिस जहां एक तरफ होर्डिंग पोस्टर और पम्पलेट चिपकाकर महिलाओं को जागृत कर रही है तो वहीं शहर में युवतियों के साथ अभद्रता का ग्राफ भी बढ़ता जा रहा है। सार्वजनिक स्थान हो या सरकारी भवन कहीं भी महिला सुरक्षित महसूस नहीं कर रही है। बीती रात एक नशेड़ी युवक ने महिला तीमारदार को बदनीयती से दबोच लिया। जानकारी होने पर युवक फरार हो गया।

लोहिया अस्पताल के बर्नवार्ड में दो दिन पूर्व याकूतगंज क्षेत्र की 22 वर्षीय युवती हुश्नबानो पुत्री मोहम्मद असलम आग से झुलसने के बाद भर्ती हुई थी। जिसको लेकर परिजन उसके साथ मौके पर ही रहते हैं। बीती रात बर्नबार्ड में हुश्नबानो की भाभी सहिस्ता बेगम व मां मोशना बेगम मौजूद थीं। तभी एक नशेड़ी युवक लोहिया के बर्नबार्ड में आ धमका और हुश्नबानो की भाभी सहिस्ता बेगम को बदनीयती के इरादे से दबोच लिया और कहा कि वह उसके साथ…………………… नही तो वह उसके मरीज का इलाज ठीक से नहीं करेगा।

[bannergarden id=”8″]

सहिस्ता के चिल्लाने पर उसके पति मोहम्मद असलम मौके पर पहुंच गये और उस युवक की जमकर पिटायी की गयी। मौका देखकर युवक भाग गया तो परिजन उग्र हो गये और घटना को लेकर लोहिया अस्पताल के चिकित्साधिकारी के पास मंगलवार प्रातः आ धमके। मामले को लेकर उनसे शिकायत की। सीएमएस ने परिजनों को कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

इस सम्बंध में सीएमएस नरेन्द्रबाबू कटियार ने बताया कि आरोपी युवक अभी अज्ञात है। उसकी तलाश की जा रही है। महिला के साथ इस तरह की अभद्रता बहुत ही निंदनीय है। युवक की पहचान होने पर उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया जायेगा।