Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeUncategorizedकितना महगा वादा- लैपटॉप से निकलेंगे वोट, भत्ते से दबेगा बटन!

कितना महगा वादा- लैपटॉप से निकलेंगे वोट, भत्ते से दबेगा बटन!

Free Laptopलखनऊ : दमकते चेहरे, मुंहमांगी मुराद पूरी होने पर दिल के उद्गार को अभिव्यक्ति देने के लिए लरजते होंठ और आसमान छूने का अहसास कराते हवा में लहराते हाथ। राजधानी के कॉल्विन ताल्लुकेदार्स कॉलेज के मैदान पर दस हजार नवजवान विद्यार्थियों की यह उल्लसित भाव भंगिमा अखिलेश सरकार से मिलने वाले लैपटॉप के की-बोर्ड और टच पैड पर अंगुलियां फिराकर ज्ञान के अनंत लोक में विचरण की उनकी बेताबी बयां कर रही थी। तो वादे पर खरा उतरकर सियासी विरोधियों का मुंह बंद कराने के दोगुने उत्साह से लबरेज मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सूबे की तरुणाई को सूचना क्रांति की नई दुनिया में प्रवेश के लिए प्रेरित कर रहे थे। इन यादगार लम्हों के साक्षी बनने के लिए मंच पर उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगी मौजूद थे तो उनकी सांसद पत्नी डिंपल यादव भी।
[bannergarden id=”8″]
सोमवार को राजधानी के दस हजार छात्रों को नि:शुल्क लैपटॉप बांटने के साथ सपा सरकार की महत्वाकांक्षी लैपटॉप वितरण योजना का आगाज करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह शुरुआत है सुधार की। हमारे सियासी विरोधी अलग कारणों से इस योजना पर नजर गड़ाये बैठे थे लेकिन नवजवान खुशी से लैपटॉप का इंतजार कर रहे थे। पहली बार पहिये के अविष्कार ने दुनिया बदली, दूसरी बार इंटरनेट ने। अब लैपटॉप पाने वाले युवा दुनिया को बदलेंगे। कहा कि समाजवादियों से भले ही यह अपेक्षा न की जाती हो लेकिन हमने डिजिटल असमानता को खत्म करने का अभूतपूर्व काम किया है। पुरानी सरकारों की गलत नीतियों के कारण बेरोजगारी बढ़ी है लेकिन सरकार रोजगार उपलब्ध करा रही है, निवेश के लिए माहौल भी बना रही है। हमारी कामयाबी से घबराकर विरोधी साजिश कर रहे हैं। पता करियेगा कि दंगों में जो जेल गए हैं, वे किस पार्टी के हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने 51 विद्यार्थियों को स्वयं लैपटॉप बांटे जबकि शेष को समारोह के दौरान वितरण किया गया।
[bannergarden id=”8″]
लोक निर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि छात्रों के हाथ में पहुंचा यह लैपटॉप परिवर्तन का सूत्रधार बनेगा। तकनीक और संसाधन के अभाव में हमारे छात्र अब औरों से पिछड़ेंगे नहीं। वहीं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अहमद हसन ने कहा कि मदरसों में पढ़ने वाली गरीब मुस्लिम बेटियों ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि एक दिन उनके हाथों में लैपटॉप होगा। एनआरएचएम घोटाले के लिए कुख्यात हो चुके इस प्रदेश में मुख्यमंत्री बेहद ईमानदारी से लैपटॉप बांट रहे हैं। इंटेल के निदेशक संदीप अरोड़ा ने कहा कि लैपटॉप में ऐसे साफ्टवेयर और प्रोग्राम लोड किये गए हैं जो छात्रों के लिए उपयोगी साबित होंगे।

झुनझुना कहने वालों को भेंट करूंगा लैपटॉप

लैपटॉप बांटकर सियासी विरोधियों की आलोचनाओं का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जब भाप से चलने वाला इंजन बन रहा था तो लोग कहते थे कि यह बनेगा नहीं। जब इंजन बन गया तो लोगों ने कहा चलेगा नहीं। जब इंजन चलने लगा तो कहा कि अब रुकेगा नहीं। उन्होंने कहा कि लैपटॉप को झुनझुना कहने वालों को वह अपनी तरफ से लैपटॉप भेंट करना चाहेंगे। कहा कि कुछ दल ऐसे हैं जिन्होंने कभी घोषणा पत्र नहीं बनाये, कुछ ऐसे हैं जो घोषणाएं करके मुकर जाते हैं। हमारी कथनी-करनी में कोई अंतर नहीं। हम अपने सभी वादे पूरे करेंगे।

तहसीलों में बनेंगे एचपी के सर्विस सेंटर

अपने संबोधन में मुख्य सचिव जावेद उस्मानी ने बताया कि लैपटॉप की आपूर्ति करने वाली कंपनी एचपी इंडिया लैपटॉप के इस्तेमाल और रखरखाव के बारे में हर विद्यालय के कुछ शिक्षकों के सामने बैचवार प्रस्तुतीकरण करेगी और उन्हें इसका प्रशिक्षण देगी। छात्रों को लैपटॉप के साथ एक साल का वारंटी कार्ड भी दिया गया है। लैपटॉप में होने वाली गड़बड़ियों को दूर करने के लिए कंपनी हर तहसील में अपना सर्विस सेंटर भी खोलेगी।

सबसे बड़ा पर्चेज ऑर्डर

मुख्य सचिव ने बताया कि सरकार ने योजना को अमली जामा पहनाने के लिए एचपी इंडिया लिमिटेड को 15 लाख लैपटॉप की आपूर्ति का आर्डर दिया है। कंप्यूटर के इतिहास में यह सबसे बड़ा पर्चेज आर्डर है।
[bannergarden id=”8″]

लैपटॉप से निकलेंगे वोट, भत्ते से दबेगा बटन
अब मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपना वादा तो निभा दिया मगर सवाल इस बात का है कि क्या लैपटाप से 2014 लोकसभा चुनाव में वोट निकलेगा| क्यूंकि एक साल पहले ही माया ने जनता को तमाम योजनाओ के लिए अरबो रुपये का खजाना लुटाया था मगर नतीजा घाटे में चला गया| भत्ते से वोटर मशीन का साइकिल वाला बटन कितना दबेगा ये भी राजनितिक पंडितो के लिए सोचने का नया विषय है| मगर जनता क्या सोचती है नीचे कमेन्ट में लिख सकती है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments