Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWS........जब प्रेमी ने छुए प्रेमिका के पैर, लेकिन नहीं राजी हुई प्रेमिका

……..जब प्रेमी ने छुए प्रेमिका के पैर, लेकिन नहीं राजी हुई प्रेमिका

loverफर्रुखाबाद: रेलवे स्टेशन फर्रुखाबाद पर उस समय फिल्मी इस्टाइल में एक प्रेमी ने ट्रेन से उतरकर टैक्सी में बैठ रही प्रेमिका का हाथ पकड़कर उसे अपनी पत्नी बताते हुए साथ चलने को कहा। घटना का नजारा देख रहे लोग दांतों तले उंगलियां दबा गये। प्रेमी की इस हरकत से साथ में जा रहे उसके परिजनों से विवाद भी हुआ। मामले के सम्बंध में पुलिस ने प्रेमी सहित दो लोगों को हिरासत मे ले लिया।

फतेहगढ़ क्षेत्र में स्थित महिला कालेज की छात्रा फतेहगढ़ के मोहल्ला कसरट्टा निवासी युवक शिखर उर्फ सोनू के साथ प्रेम प्रसंग में आ गयी। फर्रुखाबाद के मोहल्ला अमेठी जदीद निवासी एक युवती के साथ शिखर का प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसके चलते सोमवार शाम फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन पर कासगंज फर्रुखाबाद ट्रेन से उतरे। लड़की के साथ में उसका चाचा व चाची थे। प्रेमी पहले से ही स्टेशन के निकट मौजूद था। प्रेमी शिखर के साथ में उसका साथी जितेन्द्र भी मौजूद था। ट्रेन से उतरकर युवती अपने परिजनों के साथ टैक्सी में घर जाने के लिए बैठी तो प्रेमी ने इस पर आपत्ति जतायी और कहा कि वह उसकी पत्नी है और वह उसे अपने साथ ले जायेगा। जिसके बाद स्टेशन के निकट ही प्रेमी शेखर व प्रेमिका के चाचा मुकीम के साथ हाथापाई भी हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो को पकड़कर रेलवे रोड चौकी पहुंचाया। जहां प्रेमी शिखर ने कहा कि उसने अदालत में युवती के साथ कोर्ट मैरिज कर ली। पुलिस ने प्रेमिका से इस बावत पूछा तो वह नहीं बोली। जिस पर पुलिस व परिजनों के सामने ही प्रेमी ने युवती के पैर तक छू लिये। लेकिन इसके बावजूद भी प्रेमिका नहीं पसीजी और न ही उसने विवाह के बावत मुहं खोला।

[bannergarden id=”8″]

इस मामले में रेलवे रोड चौकी इंचार्ज सुभाषचन्द्र यादव ने बताया कि युवती के चाचा मुकीम पुत्र बाबू व युवक शिखर उर्फ सोनू पुत्र संतोष कुमार को शांति भंग की धारा 151 में चालान किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया में दोनो के विवाह होने की पुष्टि नहीं हुई है। युवक ने अदालत में कोर्ट मैरिज के लिए आवेदन किया था। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। युवती को उसके परिजनों के हवाले कर दिया गया है।

Most Popular

Recent Comments