गरीबों को बंटी निःशुल्क ट्राईसाइकिल व दवायें

Uncategorized

bheedFARRUKHABAD : बीते दो दिनों से चल रहे हंसलोक जन कल्याण समिति के विशाल सत्संग समारोह में दूसरे दिन विकलांगों को ट्राईसाइकिल के साथ-साथ ही व्हील चेयर इत्यादि दी गयी और असहाय व बीमार लोगों को निःशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध करायी गयीं।

बीते दो दिनों से शहर के बढ़पुर में स्थित एक गेस्टहाउस में भोले महाराज का सत्संग कार्यक्रम चल रहा है। प्रथम दिन भोले महाराज व मंगला जी के सानिध्य में सत्संग का आयोजन किया गया था। जिसमें काफी श्रद्धालु उमड़े थे। सत्संग के दूसरे दिन हंसलोक कल्याण समिति की ओर से एक कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें भोले महाराज ने 20 विकलांगों को ट्राईसाइकिल, 6 को रिक्शा, 6 को व्हील चेयर देकर लाभान्वित किया। वहीं चिकित्सकीय परीक्षण और उपचार के लिए दूर दराज से आये लोगों को निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की गयीं। कार्यक्रम में जनपद के अलावा गैर जनपदों से भी काफी श्रद्धालु सरीक हुए। इस दौरान विशाल भण्डारे का आयोजन भी किया गया।

[bannergarden id=”8″]

इस दौरान बीके त्यागी, व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष मनोज मिश्रा, हरिप्रिया बाई, महात्मा कृपा नंद, आत्मसंतोषी बाई, मंगल जी आदि लोग मौजूद रहे।