लखनऊ: अखिलेश सरकार की महत्वाकांक्षी लैपटॉप वितरण योजना का आगाज सोमवार को लखनऊ से होगा। यहां के कॉल्विन ताल्लुकेदार्स कॉलेज में दिन में 11 बजे से शुरू होने वाले लैपटॉप वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की मौजूदगी में राजधानी के 15 उच्च शिक्षण संस्थानों के दस हजार छात्रों को लैपटॉप बांटे जाएंगे।
[bannergarden id=”8″]
मुख्यमंत्री खुद 50 विद्यार्थियों को लैपटॉप देंगे। बांटे जाने वाले लैपटॉप पर एक खास नंबर अंकित होगा। हर लाभार्थी को विशिष्ट नंबर का लैपटॉप दिया जाएगा और इसका रिकार्ड रखा जाएगा। प्रत्येक लैपटॉप के साथ एक यूजर मैनुअल, एक साल का वारंटी कार्ड और एक कैरिंग बैग भी दिया जाएगा। छात्रों की सुविधा व सहूलियत के लिहाज से लैपटॉप में कई ऐसे साफ्टवेयर लोड हैं जो विद्यार्थियों को विभिन्न प्रयोजनों के लिए कम्प्यूटर के इस्तेमाल में सिद्धहस्त बनाने में सहायक होंगे।
लर्निंग लिंक फाउंडेशन के सहयोग से तैयार किया गया डिजिटल साक्षरता का पाठ्यक्रम छात्रों के लिए उपयोगी साबित होगा। प्री-डिलिवरी इन्स्पेक्शन के बाद बांटे जाने वाले लैपटॉप रविवार शाम समारोह स्थल पर पहुंचाये जा चुके थे जहां उनका पोस्ट डिलिवरी इन्स्पेक्शन जारी था। कॉल्विन कॉलेज के मैदान पर प्रशासनिक अमला लैपटॉप वितरण समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगा था। लैपटॉप वितरण के लिए 500 की छात्र संख्या वाले 20 प्रकोष्ठ बनाये गए हैं। प्रत्येक प्रकोष्ठ का प्रकोष्ठ अधिकारी नामित है। प्रकोष्ठ अधिकारी की जिम्मेदारी होगी कि जिस अवधि में मुख्यमंत्री 50 छात्रों को स्वयं लैपटॉप बांटेंगे, उसी दौरान वे भी अपने प्रकोष्ठ के छात्रों को लैपटॉप वितरित करा देंगे।
लैपटॉप की तकनीकी विशेषताएं
स्क्रीन-14 इंच, हार्ड डिस्क-500 जीबी साटा, रैम-दो जीबी डीडीआर 1333 मेगाहर्ट्ज, ब्लू-टूथ, वाई-फाई सपोर्ट, न्यूनतम तीन घंटे की क्षमता वाली बैट्री से युक्त। एसी पावर स्लॉट के अलावा तीन यूएसबी पोर्ट, एक एचडीएमआइ पोर्ट, मीडिया कार्ड रीडर, माइक्रोफोन पोर्ट, वीजीए पोर्ट, हेडफोन या स्पीकर पोर्ट भी होंगे। लैपटॉप डीवीडी राइटर तथा हिंदी, अंग्रेजी व उर्दू भाषाओं में टाइप करने की सुविधाओं से युक्त होगा। वायरस से बचाने के लिए माइक्रोसॉफ्ट सेक्योरिटी एसेन्शियल से लैस यह लैपटॉप एमएस ऑफिस प्रो अकादमिक संस्करण 2010 से युक्त है।
CM अखिलेश यादव लखनऊ में बाटेंगे 10000 लैपटॉप
RELATED ARTICLES