नलकूप कर्मी के इकलौते पुत्र की मार्ग दुर्घटना में मौत

Uncategorized

amanaman1aman,s bike FARRUKHABAD : थाना जहानगंज क्षेत्र के ग्राम गोसरपुर निवासी नलकूपकर्मी केन्द्रपाल राठौर के इकलौते 17 वर्षीय पुत्र अमन सिंह राठौर की उस समय मार्ग दुर्घटना में मौत हो गयी जब वह अपने घर से बाइक द्वारा फतेहगढ़ डीएन कालेज परीक्षा देने जा रहा था।

केन्द्रपाल सिंह नलकूप विभाग में चालक का काम करते हैं। उनका पुत्र अमन सिंह राठौर फतेहगढ़ स्थित दुर्गानरायन महाविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष का छात्र था। शुक्रवार को अमन बाइक से दुर्गानरायण कालेज अपनी डिस्कवर बाइक संख्या यूपी 76पी/1643 पर सवार होकर फर्रुखाबाद की तरफ आ रहा था, तभी कोतवाली क्षेत्र के बेबर रोड स्थित हरियाली बाजार के निकट फर्रुखाबाद से मोहम्मदाबाद की तरफ जा रही नैनो संख्या यूपी 83आर/0271 ने अमन की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि अमन की बाइक व नैनो कार के परखच्चे उड़ गये। जिसमें छात्र अमन की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गयी। जबकि नैनो चालक 56 वर्षीय जयवीर सिंह पुत्र गोपीनाथ निवासी फिरोजाबाद का दुर्घटना की बजह से हार्ट अटैक पड़ गया। जयवीर को मेजर एस डी कालेज बघार में आईसीयू में भर्ती किया गया। घटना स्थल पर भारी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गयी।

[bannergarden id=”8″]

सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे व शव को देखते ही अमन की बहनों व अन्य परिजनों का बुरा हाल हो गया। वहीं मृतक अमन के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। अमन केन्द्रपाल सिंह का इकलौता पुत्र था। उसकी दो बहने हैं, जिसमें बड़ी बहन सपना का विवाह हो चुका है, अमन से छोटी बहन सुन्दरी हाईस्कूल की छात्रा है। मां की मौत भी बचपन में हो गयी थी।