UP TET के साइड इफ्फेक्ट्स- नौकरी संग शादी भी टली आहत छात्रा ने दी जान

Uncategorized

31-suicide202कानपुर: टेट के साइड इफ्फेक्ट्स अब दिखने लगे है| दो साल के टेट का तोता लाखो बेरोजगारों को उल्लू बना रहा है| हालत ये हो गयी है कि नौकरी चाकरी तो टेट ने दिलाई नहीं उलटे बेरोजगारों को अदालत के चक्कर में दाल दिया है| अब तो बेरोजगारों के आत्महत्या का दौर भी शुरू हो चुका है|
टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) मामले की कोर्ट में लगातार तारीखें बढ़ने और इस कारण शादी भी आगे बढ़ने से आहत एक छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी। उस्मानपुर नौबस्ता निवासी बंशराज यादव तंबाकू का व्यापार करते हैं।

[bannergarden id=”8″]

उनकी 26 वर्षीय पुत्री शक्ति बीएड और टीईटी की परीक्षा पास कर चुकी थी। लेकिन टीईटी का मामला कोर्ट में पहुंचने से शिक्षिका के पद पर उसकी नियुक्ति लटक गई थी। इससे वह परेशान थी। उधर, नौकरी न मिलने के कारण शादी की तारीख भी आगे टल गई थी। इसे लेकर सका तनाव और बढ़ गया था। बुधवार सुबह शक्ति ने कमरा बंद कर पंखे के कुंडे से फांसी लगा ली। मां ललिता देवी ने बेटी को फंदे पर लटका देख शोर मचाया। दरवाजा तोड़कर परिजनों पड़ोसियों की मदद से शव को फंदे से उतारा और हैलट अस्पताल ले भागे, पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक छात्रा चार बहनों में सबसे बड़ी थी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पिता के मुताबिक टीईटी में अच्छे अंक आने के बाद भी मामला कोर्ट में होने से बेटी परेशान थी। उसकी शादी की तारीख भी आगे बढ़ गई थी। शक्ति शिव-पार्वती के विवाह के दिन शिवरात्रि को शादी करना चाहती थी।