अधिवक्ताओं की हड़ताल 14 मार्च तक बढ़ी

Uncategorized

FARRUKHABAD: बार एसोसिएशन सभागार में अध्यक्ष विपनेश सक्सेना व सचिव संजीव पारिया की अध्यक्षता में हुई बैठक में हड़ताल की तिथि बढ़ा दी गयी है। बैठक में निर्णय लिया गया कि मांगें पूरी न होने से 14 मार्च तक के लिए हड़ताल जारी रहेगी।

विदित हो कि अधिवक्ता भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई के नाम पर विगत लगभग एक माह से आंदोलन कर रहे हैं। शांति व्यवस्था बरकरार रखने के लिए जनपद पुलिस प्रशासन को काफी मसक्कत करनी पड़ रही है। बीते दिनों ही अधिवक्ताओं ने 6 मार्च तक के लिए हड़ताल कर दी थी। जिससे हड़ताल के दौरान जिन लोगों के वाद अदालत में सुने जाने थे वह वहीं के वहीं अटके रहे। इससे पहले अधिवक्ताओं ने 6 मार्च को हड़ताल खत्म करने का एलान किया था। लेकिन बुधवार को बार एसोसिएशन सभागार में बैठक हुई बैठक में अधिवक्ताओं ने क्रिमनल वर्क पूर्व की भांति किया जाने एवं अन्य कई मांगें रखीं। जिसके बाद वरिष्ठ अधिवक्ताओं व पदाधिकारियों ने संयुक्त निर्णय लिया कि मांगें पूरी न होने व 14 मार्च तक के लिए अधिवक्ता हड़ताल पर रहेंगे।

[bannergarden id=”8″]