पंचायत सफाई कर्मियों ने नारेबाजी कर किया हंगामा

Uncategorized

PANCHAYAT SAFAIKARMIFARRUKHABAD : पंचायत सफाई कर्मियों को बीते चार माह से वेतन न मिलने से क्षुब्ध कर्मचारियों ने मुख्यालय स्थित पंचायत राज अधिकारी कार्यालय के बाहर नारेबाजी कर जमकर हंगामा किया। डीपीआरओ के 12 बजे तक कार्यालय में न पहुंचने के बाद सफाईकर्मी वापस लौट आये।

सफाईकर्मियों ने मांग रखी कि विगत चार माह से उन्हें वेतन नहीं दिया जा रहा है, जिससे उनके बच्चे भूखों मरने के कगार पर हैं। होली तक हर हालत में पूरा वेतन दिलाया जाये। वर्ष 2008 से अब तक 7 सफाईकर्मियों की मृत्यु हो चुकी है किन्तु अब तक किसी सफाई कर्मचारी के परिवार को बीमा एवं अन्य अवशेष देयकों का भुगतान नहीं हुआ है। जिसे भुगतान कराया जाये। एडीओ पंचायत द्वारा अभी तक एनएससी फार्म नहीं भरवाये गये हैं जिन्हें भरवाया जाये। बढ़पुर ब्लाक के लोहिया ग्राम जसपालपुर धारा नगदी के सफाई कर्मचारी सुधीर कुमार को दिया गया नोटिस समाप्त किया जाये। सफाईकर्मियों का रोका गया बोनस आहरित कराया जाये। 2012 का डीए, एरियर व बोनस दिलाया जाये सहित अन्य कई मांगें सफाईकर्मियों ने रखीं।

[bannergarden id=”8″]

12 बजे तक सफाईकर्मी पंचायत राज अधिकारी कार्यालय के सामने नारेबाजी व हंगामा इत्यादि करते रहे। लेकिन जब डीपीआरओ नहीं आये तो सफाईकर्मी वापस लौट गये।

इस दौरान अरविंद सिंह, कमल बाल्मीकी, आजाद सिंह कश्यप, कुलदीप सिंह, विनोद कुमार, प्रेम सागर, रवीश कुमार गौतम, मनोहर बाबू बाल्मीक आदि मौजूद रहे।