CO जिआउल हक हत्याकांड की जाँच CBI करेगी

Uncategorized

देवरिया: प्रतापगढ़ में ड्यूटी के दौरान सीओ जिआउल हक की हत्या की जाँच सी बी आई से करायी जाएगी| इस बात की घोषणा यू पी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने देवरिया में परिजनों को सांत्वना देने के दौरान कही| परिजनों के साथ साथ हत्या में आरोपी यूपी के खाद्य एवं अपोर्र्ती मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ़ राजा भैया ने भी सीबीआई से जाँच की मांग की थी|


देवरिया पहुचने पर अखिलेश यादव को विरोध का सामना करना पड़ा| भीड़ ने सरकार विरोधी नारे भी लगाये| सी ओ जिआउल हक की पत्नी ने अखिलेश यादव के खुद न पहुचने पर शव को सुपुर्दे खाक करने से मना कर दिया था|