अधिकारियों की सह पर हो रहा जनपद में अवैध बालू खनन

Uncategorized

C M MANOJ KUMARFARRUKHABAD : जनपद में बालू खनन के लिए पर्यावरण विभाग से एनओसी न मिलने के बाद भी जमकर अवैध बालू खनन किया जा रहा है। जिसकी सीधी सह जनपद के अधिकारियों की होने की बात कही जा रही है। इस सम्बंध में मूवमेन्ट अगेंस्ट करप्शन के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को पत्र सौंपकर अवगत कराया है।

सौंपे गये पत्र में कहा गया है कि प्रशासनिक अधिकारियों व ठेकेदारों के बीच गठजोड़ के तहत बहुत बड़े पैमाने पर बालू व मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है। बालू खनन धारा नगरी एवं श्रंगीरामपुर के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। पूर्व शिकायत के आधार पर बालू खनन होने का खुलासा तो हुआ लेकिन प्रशानिक अधिकारियों की मिलीभगत के कारण कोई कार्यवाही नहीं की गयी।

[bannergarden id=”8″]

भण्डारण स्वामी एटा जनपद से ट्रकों से बालू लाकर भण्डरण स्थल पर जमा होना दिखाते हैं जबकि इस सम्बंध में असलियत कुछ और है। पूरे प्रदेश में पर्यावरण की एनओसी वाले क्षेत्रों में ही बालू खनन सम्भव है। एटा में पर्यावरण एनओसी नहीं है। बालू खरीदने के लिए भण्डारण स्वामी थोड़ी सी एम एम 11 क्रय रसीद जमा करते हैं जबकि ट्रैक्टरों से खनन करवाकर दिन भर बालू बिक रही है। जबकि किसी भी अधिकारी द्वारा एक भी ट्रैक्टर ट्राली चेक नहीं की जाती। आरोप लगाया गया कि पुलिस/ प्रशासन व कुछ स्थलीय नेताओं की मिलीभगत से यह सब गोरख धन्धा चल रहा है। जमा एम एम 11 के बदले प्रपत्र सी बहुत मात्रा में जारी किेय जा रहे हैं।

इस दौरान एडवोकेट लक्ष्मण सिंह, सुरजीत कटियार, संजीव सिंह, राघवेन्द्र मोहन मिश्रा, पवन कुमार यादव, हेमन्त, संजय कुमार, मुन्नालाल राजपूत आदि मौजूद रहे।