सात मार्च से नये रंगरूप में दिखेगा फेसबुक का न्यूजफीड

Uncategorized

29july2010facebookसोशल मीडिया साइट फेसबुक इंक ने अपने पोपुलर न्यूजफीड में बदलाव कर इसे अगले हफ्ते नए रूप में पेश करने की योजना बनाई हैं। फेसबुक इस बदलाव के साथ एक अरब उपभोक्ताओं के लिए सात मार्च को इसे पेश करेगा।

कैलिफोर्निया के मेनलो पार्क स्थित फेसबुक मुख्यालय में कंपनी की ओर से नये न्यूजफीड को पेश करने के लिए सात मार्च को एक भव्य आयोजन की योजना है। फेसबुक की ओर से इस वर्ष यह दूसरा भव्य आयोजन होगा।

फेसबुक के न्यूजफीड में बदलाव के बाद फोटो, वीडियों व संदेश को सहजता से अपलोड किया जा सकेगा। इससे पहले फेसबुक ने अपने न्यूजफीड में वर्ष 2011 के सितंबर में बदलाव किया था। आज मोबाइल में तकनीकी फेरबदल होने की वजह से कंप्यूटर से ज्यादा मोबाइल पर लोग फेसबुक का उपयोग करते है। हालांकि आज भी फेसबुक के मोबाइल वर्जन में तमाम वैसी खूबियों की कमी पाई जाती है जो कंप्यूटर में उपलब्ध है। इस लिहाज से फेसबुक की ओर से इस बदलाव का पहल किया गया है।