छात्रों की घटिया ड्रेसें देख डीएम ने प्रधानाध्यापिका को हड़काया

Uncategorized

DMFARRUKHABAD : जिलाधिकारी पवन कुमार ने विकासखण्ड कायमगंज के ग्राम दलेलगंज प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में जिलाधिकारी ने छात्र उपस्थिति पंजिका, विद्यालय पत्र व्यवहार रजिस्टर, मिड डे मील वितरण रजिस्टर की सघन जांच की। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मिथलेश ने बताया कि 60 पंजीकृत बच्चों में 29 उपस्थित हैं। सहायक अध्यापिका सुनीता वर्मा सर्विस बुक बनवाने गई थीं एवं पुरुष शिक्षामित्र पीयूष त्रिपाठी प्रशिक्षण पर गये हुए थे।

जिलाधिकारी ने विद्यालय के खराब पड़े हैन्ड पम्प को तुरन्त रीबोर कराने के आदेश दिये। उन्होंने प्रधानाध्यापिका को निर्देशित करते हुए कहा कि पांच हजार रुपये की धनराशि जो विद्यालय की छुटपुट मरम्मत का कार्य तुरन्त कराया जाये। बच्चों के लिए मिड डे मील विद्यालय के किचन में ही बनवाया जाये।

[bannergarden id=”8″]

डीएम विद्यालय में चल रही दो कक्षाओ में गये जहां पर कक्षा एक से तीन व कक्षा ४ से पांच के वद्यार्थी शिक्षा ग्रहण करते मिले। जिलाधिकारी ने दोनो कक्षाओ के बच्चों से बजीफा प्राप्त होने की बात पूछी तो कुछ बच्चों ने हां तथा कुछ ने न में उत्तर दिया। प्रधानाध्यापिका ने बताया कि अनुसूचित जाति के बच्चों का बजीफा अभी तक खातों में नहीं पहुंचा है। जिलाधिकारी ने कहा कि उन्हें भी शीघ्र बजीफा मिल जायेगा।

बच्चों की ड्रेस का घटिया कपड़ा देखकर जिलाधिकारी ने प्रधानाध्यापिका को हड़काते हुए कहा कि यह कपड़ा ही ड्रेस के लिए मिला था। उन्होंने भविष्य में अच्छे कपड़े की ड्रेस बच्चों को उपलब्ध कराने के कठोर निर्देश दिये।