Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeUncategorizedटयूवबेल में सो रहे वृद्व को बदमाशों ने पीटकर किया अधमरा

टयूवबेल में सो रहे वृद्व को बदमाशों ने पीटकर किया अधमरा

vradhफर्रुखाबाद: थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम टीकानगला में उस समय बदमाशों ने एक वृद्व को दबोच लिया जब वह अपने ट्यूबवेल में सो रहा था। प्रातः लहूलुहान वृद्व को परिजनों ने सूचना होने पर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया।
घटना बुधवार 27 फरवरी की रात की है। 60 वर्षीय लालाराम शाक्य अपने घर से तकरीबन आधा किलोमीटर दूर ट्यूवबेल में रोज की भांति सो रहे थे। क्योंकि उनकी उनके पुत्रों से नहीं पटती थी। बड़ा पुत्र जर्मन तीस साल का है। जिसका विवाह हो चुका है तो वहीं छोटा पुत्र पिंटू दिल्ली में अपने परिवार के साथ रहता है। लालाराम अपनी कमाई को पुत्रों में नहीं बांटते।

[bannergarden id=”8″]

जिसको लेकर बाप बेटों में तनी रहती है। लालाराम ट्यूवबेल पर ही स्वयं खाना बनाकर खाते हैं। घायल लालाराम के भाई धनपाल ने बताया कि वह तकरीबन 50 हजार के आस पास की नगदी हमेशा ट्यूवबेल में अपने साथ ही रखते हैं। बीती रात किन्हीं अज्ञात लोगों ने वृद्व लालाराम को ट्यूवबेल में ही दबोच लिया और पीट पीट कर मरणासन्न करके फरार हो गये। रात भर रक्त रंजित लालाराम ट्यूवबेल में पड़े पड़े ही कराहते रहे। सुबह पड़ोस की ग्राम सभा गंगौली का एक व्यक्ति ट्यूवबेल पर पानी लेने के लिए पहुंचा तो लालाराम अधमरे से ट्यूवबेल में पड़े थे। तत्काल मामले की सूचना व्यक्ति ने लालाराम के भाई धनपाल को दी। जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और घायल लालाराम को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया।  मामले के सम्बंध में थाना मऊदरबाजा में तहरीर दी गयी। पुलिस घटना के सम्बंध में जांच पड़ताल कर रही है।

घायल लालाराम के पुत्र जर्मन की तहरीर पर थाना पुलिस ने गांव के ही कैलाश पुत्र दयाराम, रामनिवास पुत्र दयाराम, संतोष, बृजपाल के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जिसमें जमीनी रंजिश को लेकर मारपीट करना दर्शाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments