Wednesday, January 15, 2025
spot_img
HomeUncategorizedव्यापारी लौटा घर, भाई ने माना झूठी थी अपहरण की सूचना

व्यापारी लौटा घर, भाई ने माना झूठी थी अपहरण की सूचना

Amit guptaFARRUKHABAD : थाना कमालगंज क्षेत्र के मोहल्ला गांधीनगर निवासी बाइक शोरूम मालिक अमित गुप्ता के अपहरण के ड्रामे ने गुरुवार को अंतिम रूप ले लिया। अमित गुप्ता के भाई निखिल गुप्ता ने एएसपी ओमप्रकाश सिंह को प्रार्थनापत्र देकर कहा है कि उसके भाई का अपहरण नहीं हुआ था।

निखिल गुप्ता ने स्वीकार किया है कि उसके भाई की दिमागी हालत ठीक नहीं थी। जिससे उसका भाई अमित गुप्ता उसी दिन भोपाल चला गया था। जहां से भोपाल, झांसी इत्यादि में घूमने के बाद बीती रात 10 बजे वापस आ गया। निखिल गुप्ता ने एएसपी ओमप्रकाश सिंह को प्रार्थनापत्र देकर कहा है कि वह अपने भाई की गुमशुदगी की रिपोर्ट वापस लेते हैं। उनका भाई सही सलामत घर पर लौट आया है। जिस पर एएसपी ने उन्हें कोई कार्यवाही न करने की आश्वासन दिया है।

[bannergarden id=”8″]

विदित हो कि बीते दिन कमालगंnikhil guptaज के व्‍यापारी अमित गुप्ता के अपहरण आरोप परिजनों द्वारा लगाया गया था। स्‍थानीय लोग व पुलिस अधिकारी शुरू से ही मामले को फर्जी मानकर चल रहे थे। पुलिस विभाग के लोगों द्वारा तो मामले में सीधा निशाना एसओजी पर लगाया जा रहा था। स्‍थानीय लोगों में भी पूरे ड्रामे के पीछे एसओजी के होने की चर्चायें गरम थीं। जिसको जेएनआई द्वारा प्रमुखता के साथ प्रकाशित भी किया गया। जेएनआई की खबर का असर कुछ यूं हुआ कि ड्रामा कुछ ज्यादा भारी पड़ता नजर आया तो उन्होंने पूरे मामले को ही ठंडा कर अमित गुप्ता की वापसी कर ली। जो भी हो अमित गुप्ता अब सही सलामत वापस घर पर अपने परिवार के साथ आ गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments