हत्या व चोरी के मामलों में 9 साल से फरार हिस्ट्रीशीटर को दबोचा

Uncategorized

nasruddeenफर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के अमेठी जदीद निवासी हिस्ट्रीशीटर को कोतवाली पुलिस ने उसके ही घर से देर रात दबोच लिया। जहां से उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जायेगा।

विदित है कि 25 दिसम्बर 2007 को शहर कोतवाली क्षेत्र के आईटीआई चौराहा मण्डी रोड निवासी रवी मोहम्मद ने अपने भाई बबलू उर्फ अलवर निवासी अमेठी जदीद की हत्या के मामले में मुकदमा पंजीकृत करवाया था। जिसमें घटियाघाट सोता बहादुरपुर निवासी अलीहशन, अमेठी जदीद निवासी मनोज, शमसाद उर्फ नटिया, छविराम उर्फ निशाद के अलावा नशरुद्दीन उर्फ रामफलिया उर्फ सचिन पुत्र नन्हें मंसूरी सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था।

[bannergarden id=”8″]

जिसमें पुलिस ने चार आरोपियों को तो जेल भेज दिया था। लेकिन नसरुद्दीन घटना के बाद से पुलिस को चकमा देकर बीते कई वर्षों से फरार चल रहा है। वहीं 2004 में शहर कोतवाली में ही आरोपी नसरुद्दीन पर तीन नकब लगाकर चोरी के मामले में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। जिसमें 19 जून 2008 को अदालत से हत्या व चोरी के मामले में फरार चल रहे नसरुद्दीन उर्फ सचिन के खिलाफ पुलिस ने कुर्की की कार्यवाही की थी। लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। बुधवार रात शहर कोतवाली पुलिस ने सूचना के आधार पर नसरुद्दीन उर्फ सचिन को अमेठी जदीद स्थित उसके घर से दबोच लिया।

इस सम्बंध में शहर कोतवाल रूम सिंह यादव ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा जायेगा।