Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeUncategorizedदहेज की मांग पूरी होते न देख बारात लेकर नहीं आये दहेज...

दहेज की मांग पूरी होते न देख बारात लेकर नहीं आये दहेज लोभी

tent baratFARRUKHABAD : कानून दहेज प्रथा को लेकर चाहे कितनी ही सख्ती क्यों न करे, लेकिन समाज में अभी दहेज लोभियों के प्रतिशत में कमी नहीं आ रही है। जिसको लेकर या तो नव विवाहितायें शादी के बाद खुद ही आत्महत्या कर लेती हैं या उन्हें आग के हवाले कर दिया जाता है। लेकिन कहीं कहीं तो शादी से पहले ही दहेज न मिलने के चक्कर में दूल्हे के परिवार वाले शादी तो छोड़िये बारात लेकर तक नहीं आते। ऐसी ही घटना की शिकार हुई परिवर्तित नाम (नाजिमा)। हाथों में मेंहदी रचाये आने वाले दूल्हे के दीदार के लिए मन ही मन प्रफुल्लित हो रही थी लेकिन दूल्हा दहेज लोभी निकला और बारात उसकी चौखट पर नहीं आया। मामले के सम्बंध में शिकायत शहर कोतवाली पुलिस में की गयी। पुलिस तफ्तीश में जुटी है।

[bannergarden id=”8″]

तकरीबन डेढ़ वर्ष पूर्व गढ़ी कोहना निवासी मोहम्मद अतीक ने अपने रिश्ते में बहनोई सैय्यद नसीर निवासी जमालपुर अलीगढ़ के कहने पर पेशे से होम्योपैथिक चिकित्सक फैजान हैदर पुत्र इकबाल हैदर के साथ निकाह पक्का कर दिया। निकाह पक्का होने के बाद से अतीक अपनी पुत्री की शादी की तैयारियों में जुट गये। पैसे की कमजोरी के चलते एक एक पाई जोड़कर एक एक दिन गिनकर डेढ़ साल गुजरे तो शादी की तारीख करीब आ गयी। शादी की तारीख तय की गयी 27 फरवरी जिसको लेकर अतीक ने बारात के दिन में 12 बजे तक आने को लेकर तैयारियां तेज कर दी थीं। कई दिनों से तैयारियों में जुटे अतीक के पास मंगलवार की रात अचानक होने वाले दामाद फैजान हैदर का फोन आता है।

फैजान ने अतीक से कहा कि उसके पिता इकबाल हैदर अचानक नाराज हो गये हैं और वह शादी में फ्रिज, कूलर, टीवी, वाशिंग मशीन, गैस सिलेण्डर, अपाचे बाइक के अलावा एक लाख रुपये और मांग रहे हैं। एक लाख रुपये फैजान अपने किसी नौकरी में देने के लिए मांग रहा था। जिस पर अतीक ने कुछ नहीं कहा। अतीक रात भर आसमान के तारे गिनता रहा और उसे चिंता सताती रही कि आखिर अब उसकी पुत्री का निकाह कैसे होगा। पूरी रात बगैर पलक झपकाये निकल गयी। सुबह जैसे ही साढ़े 6 बजे अतीक के मोबाइल में फिर घंटी बजी। फैजान हैदर ने कहा कि कुछ व्यवस्था हुई। जिस पर अतीक ने इंकार कर दिया और कहा कि उसके पास इतने पैसे नहीं हैं कि वह इन सब चीजों की व्यवस्था कर पाये। इस पर फैजान हैदर ने कहा ठीक है। तुम व्यवस्था करो बारात 11-12 बजे तक आ जायेगी।

जिसके बाद अतीक निश्चिंत होकर शादी की तैयारियों में जुट गया। खाना बनने लगा। टैन्ट और कुर्सियां सजा दी गयीं, लेकिन धीरे धीरे 12 बज गये लेकिन बारात का कहीं अता पता नहीं था। फोन पर बात करनी चाही तो फैजान हैदर का फोन स्विच आफ बोल रहा था। काफी इंतजार के बाद जब कुछ पता नहीं चला तो अतीक ने शहर कोतवाली में मामले की सूचना दी। अतीक ने लिखित रूप से तहरीर कोतवाली में दी। इस सम्बंध में कोतवाल रूम सिंह यादव ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments