Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeUncategorizedपत्नी की आत्महत्या पर पति शराब पीकर झूमा!

पत्नी की आत्महत्या पर पति शराब पीकर झूमा!

usha devi usha devi1कमालगंज (फर्रुखाबाद): सात फेरे लेकर अग्नि को साक्षी मानते हुए कसमें खाने वाला जीवनसाथी ही जब जीवन में कष्टकारी बन जाये तो जिंदगी बीरान दिखायी देती है। ऐसा ही मामला कमालगंज क्षेत्र के ग्राम शेखपुर निवासी ऊषादेवी पत्नी महावीर सिंह बाथम के साथ हुआ। पति की यातनाओं से तंग पत्नी ने बीती रात ट्रेन से कटकर जान दे दी। पत्नी की आत्महत्या की सूचना मिलने के बाद निर्दयी पति देखने नहीं पहुंचा बल्कि शराब के नशे में धुत्त होकर गांव में घूमता रहा।

घटना शेखपुर गुमटी की है, जहां पर रेलवे ट्रेक पर सुबह तड़के एक महिला का शव क्षति विक्षत अवस्था में देखा गया। लोगों ने इसकी सूचना शेखपुर गांव में दी। शेखपुर गांव से भारी संख्या में लोग घटना स्थल पर पहुंचे जहां पर लोगों ने उसकी पहचान ऊषादेवी पत्नी महावीर सिंह बाथम के रूप में की व उसके पुत्र को सूचना दी। उसका पुत्र मौके पर आया और महिला की अपनी मां के रूप में पहचान की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महिला के आठ बच्चे हैं। ऊषादेवी अपने शराबी पति से परेशान रहती थी।

[bannergarden id=”8″]

वहीं ऊषादेवी के पति महावीर को जब घटना की सूचना दी गयी तो वह घटना स्थल पर उसे देखने नहीं आया वल्कि गांव में ही शराब पीकर घूमता रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments