फर्रुखाबाद: गंगा तट रामनगरिया पर एक माह तक चले माघ मेले का मंगलवार को जिलाधिकारी पवन कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर समापन कर दिया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने मेला व्यवस्था में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित करते हुए शांतिपूर्ण मेला सम्पन्न कराने के लिए आभार जताया।
उन्होंने कहा कि माघ मेला हमारी प्राचीन सांस्कृतिक सभ्यता, तहजीब का प्रतीक है। यह मेला कुम्भ के पश्चात देश में लगने वाले कल्पवासों की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। जिलाधिकारी ने कहा कि जब उन्होंनें डीएम के रूप् में कार्यभार ग्रहण किया तो लगभग 15 दिन इस मेले के बीत चुके थे। दो स्नान कार्तिक पूर्णिमा और बसंत पंचमी अवशेष थे। उन्होंने अपने अधीनस्थ अधिकारियों से पूछा कि इन पर्वों पर क्या इंतजाम किये गये हैं। कैसे दुर्घटनामुक्त मेला चेलेगा तो अधिकारियों ने बताया कि सम्पूर्ण व्यवस्थायें चौक चौबन्द की गई हैं, सम्पूर्ण मेला निर्वाध गति से चलेगा।
[bannergarden id=”8″]
जिलाधिकारी ने समापन अवसर पर राजस्व विभाग व पुलिस विभाग के अधिकारियों को मेला दुर्घटनामुक्त सम्पन्न कराने के लिए आभार व्यक्त किया। इससे पूर्व अपर जिलाधिकारी के के सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह, पूर्व विधायक महरम सिंह, जवाहर सिंह गंगवार ने भी विचार व्यक्त किये। सभी ने मेला अधिकारी बीडी वर्मा व मेला व्यवस्थापक संदीप दीक्षित की कार्य कुशलता और पुलिस विभाग की सुरक्षा व्यवस्था की प्रशंसा की।
मेले में विभिन्न प्रकार के आयोजन, प्रदर्शनी, चिकित्सकीय व्यवस्था तथा अन्य व्यवस्थाओं के लिए उनके संयोजकों को जिलाधिकारी पवन कुमार द्वारा पुरस्कार वितरित किये गये। इस दौरान मेला में सहयोग करने वाले अधिकारियों को भी जिलाधिकारी ने शाल उड़ाकर सम्मानित किया।