Saturday, January 4, 2025
spot_img
HomeUncategorizedअमित अपहरण काण्ड में नाटकीय मोड़: अपह्रत के भोपाल में होने की...

अमित अपहरण काण्ड में नाटकीय मोड़: अपह्रत के भोपाल में होने की सूचना देकर भाई भूमिगत

Amit guptaकमालगंज (फर्रुखाबाद): कमालगंज थाना क्षेत्र के मोहल्ला गांधीनगर निवासी व्यापारी अमित गुप्ता अपहरण काण्ड में अब नया मोड़ आ गया है। जेएनआई में प्रकाशित हुई खबर के बाद अब अपहरण के मामले में नया मोड़ अचानक आना फिर किसी और बात की तरफ संकेत करने पर मजबूर कर रहा है। क्योंकि जिस व्यक्ति का अपहरण होने की चर्चा है वह व्यक्ति खुद ही अपने परिजनों को फोन करके कह रहा है कि ‘‘ वह भोपाल में है’’ फोन पर जानकारी उसके भाई द्वारा थानाध्यक्ष कमालगंज को दी जाती है और फिर उसके भाई का मोबाइल स्विचआफ हो जाता है। इस घटना के बाद से उसका भाई भूमिगत बताया जा रहा है।

अमित अपहरणकाण्ड में नाटकीय मोड़ आता नजर आ रहा है। एक तरफ पुलिस प्रशासन की गले की फांस बना अमित का अपहरण अब शक पर शक पैदा करता चला जा रहा है। अपहरण के बाद अपह्रत के परिजनों द्वारा एसओजी प्रभारी नन्हेंलाल के द्वारा ही जांच कराने की मांग और फिर नन्हेंलाल द्वारा घटना का खुलासा एक निर्धारित समय में करने की घोषणा करना शक करने पर मजबूर कर रही है।

मंगलवार को अचानक अमित गुप्ता अपने छोटे भाई अखिल गुप्ता के पास 3 बजकर 31 मिनट पर फोन करते हैं और खुद यह बताते हैं कि वह भोपाल में हैं। उन्हें ले जाओ। इस बात की जानकारी अखिल थानाध्यक्ष कमालगंज महपत गौर को फोन द्वारा ही देते हैं। और कहते हैं कि वह अमित को लेने अपने साथियों के साथ भोपाल जा रहे हैं। इसके बाद से अखिल का मोबाइल स्विच आफ हो जाता है। थानाध्यक्ष द्वारा कई बार प्रयास किये जाने के बाद भी मोबाइल स्विच आफ बता रहा है। थानाध्यक्ष को फोन करने के बाद से अखिल भूमिगत हो गया है। अखिल का भूमिगत होना और अमित का भोपाल से फोन करने की बात को कुछ और ही इशारा कर रही है। फिलहाल पुलिस अभी मामले की जांच में जुटी है। लेकिन कमालगंज थानाध्यक्ष महपत गौर ने इस सम्बंध में भी वही इशारा किया जिस तरफ खबर इशारा कर रही है। उन्होंने कहा कि अपहरण का मामला अभी उनकी समझ में नहीं आ रहा है, आखिर बात क्या है। थानाध्यक्ष ने अमित गुप्ता के अपहरण में संदेह व्यक्त करते हुए कहा है कि अगर अमित का फोन आया भी था और उसके भाई को उसे लेने के लिए भोपाल जाना भी था तो पुलिस को साथ लेकर जाना चाहिए था। फिलहाल विवेचना की जा रही है। शीघ्र खुलासा किया जायेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments