फर्रुखाबाद: गाजियाबाद के कबीर नगर थाना क्षेत्र बेहटा गांव में एडवोकेट यशवीर यादव को गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गयी थी। जिसके विरोध में जनपद के अधिवक्ता पूरा दिन कार्य से विरत रहे।
[bannergarden id=”8″]
बार एसोसिएशन के सचिव संजीव पारिया ने बताया कि अधिवक्ता की निर्मम हत्या के विरोध में अधिवक्ताओं ने आज मंगलवार को न्यायिक कार्यों से विरत रहने का निर्णय लिया है। वहीं अधिवक्ताओं ने बार एसोसिएशन सभागार में भी बैठक की। इस दौरान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विपनेश सक्सेना के अलावा वरिष्ठ अधिवक्ता भी मौजूद रहे। इस दौरान अपने वादों की तारीखों पर दूर दराज से आये ग्रामीण वापस लौट गये।